Markets

IndusInd Bank Share Price: बैंक पर लगा ब्याज आय में गड़बड़ी करने का आरोप, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, स्टॉक 2% टूटा

IndusInd Bank Share Price: बैंक पर लगा ब्याज आय में गड़बड़ी करने का आरोप, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, स्टॉक 2% टूटा

Last Updated on मई 16, 2025 11:30, पूर्वाह्न by Pawan

IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक में अकाउटिंग खामी के 2 और मामले सामने आये हैं। 674 करोड़ की गलत तरीके से ब्याज आय दिखाने का बैंक पर आरोप लगा है। करीब 600 करोड़ के अन्य एसेट के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी गायब हैं। बैंक की इंटरनल ऑडिट रीव्यू में इसके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। 8 मई की रिपोर्ट में 674 करोड़ की गड़बड़ी की बात सामने आई है। FY 24-25 की 3 तिमाहियों तक गलत ब्याज आय दिखाने का आरोप लगा है। इस साल 10 जनवरी को गलत ब्याज की एंट्री को रिवर्स किया गया। बैंक की 595 करोड़ के अन्य एसेट के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी नहीं है। इसके अलावा 595 करोड़ अन्य देनदारियों में सेट ऑफ किया गया है। इस मामले में बड़े कर्मचारियों की भूमिकाओं की भी जांच हुई। व्हिसल ब्लोअर के आरोपों के बाद जांच की गई।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.23 बजे 2.07 परसेंट या 16.15 रुपये गिरकर 764.35 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON IndusInd Bank

Morgan Stanley On IndusInd Bank

मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर कहा कि बैंक की रिपोर्ट में 674 करोड़ की गड़बड़ी की बात सामने आई है। बैंक पर गलत तरीके से 674 करोड़ की ब्याज आय दिखाने का आरोप लगा है। बैंक द्वारा की गई गड़बड़ी से FY25 में NII पर 900 करोड़ रुपये का असर देखने को मिल सकता है। FY26-FY27 अर्निंग्स में 15-20% की गिरावट का खतरा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 755 रुपये तय किया है।

सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग को घटाया है। ब्रोकरेज ने बैंक के स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट भी घटाकर 780 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 674 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के चलते मुनाफे का अनुमान घटाया गया है। FY26-27 के मुनाफे का अनुमान 13% घटाया है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top