Uncategorized

Inox Clean Energy IPO: गुपचुप तरीके से ड्राफ्ट जमा, नए शेयरों से ₹6000 करोड़ जुटाने का इरादा

Inox Clean Energy IPO: गुपचुप तरीके से ड्राफ्ट जमा, नए शेयरों से ₹6000 करोड़ जुटाने का इरादा

सोलर मॉड्यूल्स और सेल बनाने वाली कंपनी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी अपना IPO लाना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। IPO में नए शेयर जारी कर कम से कम 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। कंपनी की नजर लगभग 50,000 रुपये की वैल्यूएशन हासिल करने पर है।

यह क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में सबसे बड़ा इंडियन IPO हो सकता है। इससे पहले जून 2025 में जुनिपर ग्रीन 3,000 करोड़ रुपये का और अक्टूबर 2024 में वारी एनर्जीज 4,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थीं।

INOXGFL ग्रुप की है कंपनी

आइनॉक्स क्लीन एनर्जी, INOXGFL ग्रुप की कंपनी है। अगर लिस्टिंग प्लान आगे बढ़ा तो यह इस ग्रुप से लिस्ट होने वाली पांचवीं कंपनी होगी। ग्रुप की पहले लिस्ट हो चुकीं 4 कंपनियां- गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, INOX ​विंड, INOX ग्रीन एनर्जी सर्विसेज और INOX विंड एनर्जी हैं। आइनॉक्स क्लीन एनर्जी साल 2017 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है। साथ ही अपनी दो सहायक कंपनियों- INOX NEO Energies और Inox Solar के माध्यम से सोलर सेल और मॉड्यूल बनाती है। आइनॉक्स क्लीन एनर्जी के IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल, नुवामा, IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top