ACME Solar Holdings Share: एसीएमई सोलर होल्डिंग ने अगले वित्त वर्ष (2025-26) में हाइब्रिड और 24 घंटे रिन्युएबल एनर्जी क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूंजीगत व्यय पर 17,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. एसीएमई सोलर (ACME Solar) ने कहा कि कंपनी परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) क्षेत्र में उतरने की संभावनाएं भी तलाश कर रही है. हालांकि, ये योजनाएं अभी ‘ड्राइंग बोर्ड’ स्तर पर हैं.
बयान के अनुसार, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने 2027 तक रिन्युएबल एनर्जी क्षमता को 5 GW तक पहुंचाने के लिए 17,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. एक व्यापक रणनीति के रूप में एसीएमई सोलर (ACME Solar) का लक्ष्य 2028 तक अपनी वर्तमान रिन्युएबल क्षमता को तिगुना कर 7 GW तक पहुंचाना है.
एसीएमई सोलर (ACME Solar) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) निखिल ढींगरा ने कहा, हम अपनी नई क्षमताओं को राजस्व और मार्जिन बढ़ाने वाली हाइब्रिड और एफडीआरई (फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी) परियोजनाओं पर केंद्रित करने का इरादा रखते हैं, जो हमारी व्यावसायिक रणनीति में एक महत्वपूर्ण धुरी है.
इस अप्रैल से दो चरणों में क्षमता विस्तार की योजना
एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के साथ एकीकृत रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को एफडीआरई परियोजनाएं कहा जाता है. ऐसी परियोजनाएं हर समय ग्रीन एनर्जी की आपूर्ति सुनिश्चित करती हैं और परिवर्तनशील नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से संबंधित चुनौतियों का समाधान करती हैं. ढींगरा ने कहा कि एसीएमई सोलर (ACME Solar) इस साल अप्रैल से शुरू होकर दो चरणों में अपनी क्षमता विस्तार शुरू करने की योजना बना रही है.
चालू वित्त वर्ष (2024-25) की 9 महीने की अवधि तक एसीएमई सोलर (ACME Solar) का पोर्टफोलियो 6,970 MW था. इसमें 2,540 MW पहले से ही चालू था और 4,430 MW निर्माणाधीन परियोजनाएं थीं, जिसमें 49% हाइब्रिड और एफडीआरई (FDRE) प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित है.
बता दें कि ACME Solar रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूसर है जो सोलर, विंड और हायब्रिड पावर में है. यह इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) के तौर पर काम करती है. यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है.
IPO से 33% नीचे शेयर
पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 289 रुपये प्रति शेयर था. शेयर इश्यू प्राइस से 33% नीचे 193.25 रुपये ट्रेड कर रहा है. हालांकि, 2 हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी तेजी आई है..