Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते 3 नए आईपीओ खुलेंगे, मेन बोर्ड से कोई नहीं, 3 इश्यू की होगी लिस्टिंग, देखें पूरा कैलेंडर

IPO Calendar: अगले हफ्ते 3 नए आईपीओ खुलेंगे, मेन बोर्ड से कोई नहीं, 3 इश्यू की होगी लिस्टिंग, देखें पूरा कैलेंडर

Last Updated on नवम्बर 23, 2025 16:54, अपराह्न by Pawan

अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट का माहौल कुछ ठंडा रहेगा। किसी भी बड़ी कंपनी का आईपीओ शेयर मार्केट में नहीं आ रहा है। अगले हफ्ते सिर्फ 3 आईपीओ ही खुलेंगे। ये तीनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। इनके नाम SSMD Agrotech India, Mother Nutri Foods और KK Silk Mills हैं। मेन बोर्ड से कोई भी आईपीओ नहीं खुलेगा। वहीं अगले हफ्ते तीन कंपनियों के आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे।

1. SSMD Agrotech India

एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया का आईपीओ मंगलवार 25 नवंबर को खुलेगा और गुरुवार 27 नवंबर को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 34.09 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 114 से 121 रुपये प्रति शेयर है। इन पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल (रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसा), लोन चुकाने और अपने बिजनेस को फैलाने में किया जाएगा। कंपनी नए डार्क-स्टोर और एक नमकीन बनाने का प्लांट भी लगाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग 2 दिसंबर को हो सकती है।

2. Mother Nutri Foods

मदर न्यूट्री फूड्स (Mother Nutri Foods) का आईपीओ बुधवार 26 नवंबर को खुलेगा और शुक्रवार 28 नवंबर को बंद होगा। इसका इश्यू साइज 39.59 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 111 से 117 रुपये के बीच है। यह कंपनी गुजरात के महावा में एक नई प्रोडक्शन यूनिट बनाने के लिए पैसे जुटा रही है। साथ ही कुछ पैसे बिजनेस के दूसरे कामों में भी लगाए जाएंगे। इसकी लिस्टिंग 3 दिसंबर को हो सकती है।

3. KK Silk Mills

केके सिल्क मिल्स (KK Silk Mills) गारमेंट बनाने का काम करती है। यह इश्यू 26 नवंबर को खुलेगा। इसमें 28 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसका इश्यू साइज 28.50 करोड़ रुपये है। वहीं प्राइस बैंड 36 से 38 रुपये के बीच है। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपनी मशीनों को बेहतर बनाने, कर्ज चुकाने और कंपनी के दूसरे जरूरी कामों के लिए करना चाहती है। इसकी लिस्टिंग भी 3 दिसंबर को हो सकती है।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

नए आईपीओ के अलावा SME प्लेटफॉर्म पर तीन कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगी। Gallard Steel बुधवार 26 नवंबर को लिस्ट होगी। Excelsoft Technologies के शेयर 26 नवंबर को और Sudeep Pharma के शेयर 28 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top