Uncategorized

IPO: EMA पार्टनर्स इंडिया का इश्यू 17 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड फिक्स, जानिए पूरी डीटेल

IPO: EMA पार्टनर्स इंडिया का इश्यू 17 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड फिक्स, जानिए पूरी डीटेल

Last Updated on जनवरी 11, 2025 19:05, अपराह्न by Pawan

 

EMA Partners India IPO: ईएमए पार्टनर्स इंडिया 17 जनवरी को खुलने वाले अपने आईपीओ (EMA Partners India IPO) के जरिये 76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह इश्यू 21 जनवरी को बंद होगा.

EMA Partners India IPO: ₹76.01 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

अपर प्राइस बैंड पर कंपनी इश्यू से लगभग 76.01 करोड़ रुपये जुटाएगी. इश्यू खुलने के पहले एंकर यानी बड़े निवेशक 16 जनवरी को बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयरों को एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) के एसएमई (SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. निवेशक न्यूनतम 1,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

मसौदा दस्तावेजों (RHP) के मुताबिक, आईपीओ में 53.34 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के अलावा प्रवर्तकों – कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश की तरफ से 7.96 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है. सार्वजनिक शेयरधारक शेखर गणपति भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. ईएमए पार्टनर्स के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के पास 86.14% हिस्सेदारी है, जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 13.86% हिस्सेदारी है.

EMA Partners India IPO: रकम का इस्तेमाल

कंपनी इस राशि का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के लिए नेतृत्व टीम को बढ़ाने, मौजूदा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत करने और डेट रिपेमेंट के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर करेगी. फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात अकार्बनिक अधिग्रहणों के लिए भी किया जाएगा.

ईएमए पार्टनर्स इंडिया (EMA Partners India) का दावा है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अनुकूलित नेतृत्व भर्ती समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी एक्सक्यूटिव सर्च फर्मों में से एक है. कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए कई व्यावसायिक और कार्यात्मक नेताओं की भर्ती की है. कंपनी, जेम्स डगलस प्रोफेशनल सर्च इंडिया (James Douglas Professional Search India) और MyRCloud सहित अपनी सहायक कंपनियों के साथ, प्रवेश स्तर के अवसरों से लेकर वरिष्ठ नेतृत्व तक व्हाइट-कॉलर हायरिंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करती है.

Indorient Financial Services एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Bigshare Services आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top