IPO

IPO Update: Exim Routes का IPO 14 गुना सब्सक्राइब, Ashwini Container और Stanbik Agro को भी तगड़ा रिस्पॉन्स

IPO Update: Exim Routes का IPO 14 गुना सब्सक्राइब, Ashwini Container और Stanbik Agro को भी तगड़ा रिस्पॉन्स

Last Updated on दिसम्बर 17, 2025 7:47, पूर्वाह्न by Khushi Verma

IPO Update: रिसाइक्लेबल पेपर प्रोडक्ट मटेरियल के एक्सचेंज से जुड़ी ग्लोबल प्लेटफॉर्म Exim Routes का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा। इस इश्यू को 14 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों ने 35.58 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.06 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जो कुल 6,702 एप्लिकेशंस के जरिए आई। यह IPO 12 से 16 दिसंबर के बीच खुला था और कुल मिलाकर 14.23 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Exim Routes का बिजनेस और IPO डिटेल

गुरुग्राम की Exim Routes भारतीय पेपर मिल्स को एंड-टू-एंड सर्विस देती है। इसमें वेस्ट पेपर की सोर्सिंग, प्रोक्योरमेंट, क्वालिटी एश्योरेंस और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। कंपनी ने इस IPO के जरिए 49.69 लाख शेयर जारी कर ₹43.73 करोड़ जुटाए हैं। इश्यू का प्राइस बैंड ₹83 से ₹88 प्रति शेयर रखा गया था।

IPO से जुटाई गई रकम ERIS प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और मेंटेनेंस, वर्किंग कैपिटल जरूरतों, नए कर्मचारियों के लिए ऑफिस स्पेस और बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट पर्पस में इस्तेमाल की जाएगी। इस IPO का मैनेजमेंट Narnolia Financial Services ने किया है।

Ashwini Container Movers IPO भी सफल

Ashwini Container Movers का IPO भी निवेशकों की कसौटी पर खरा उतरा। इस इश्यू को 1.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों ने 35.84 लाख शेयरों के मुकाबले 59.33 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 1,209 एप्लिकेशंस के जरिए आई। कंपनी ने IPO के जरिए ₹71 करोड़ जुटाने के लिए 50 लाख शेयर जारी किए थे। इश्यू का प्राइस बैंड ₹135 से ₹142 प्रति शेयर था।

Ashwini Container Movers का बिजनेस

महाराष्ट्र की Ashwini Container Movers कंटेनराइज्ड ट्रक्स के जरिए माल की सरफेस ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देती है। कंपनी के पास 300 से ज्यादा व्हीकल हैं। IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने, नए ट्रक्स खरीदने और बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए किया जाएगा। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Corporate Professionals Capital हैं।

Stanbik Agro IPO को भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स

गुजरात स्थित फल और सब्जी सप्लायर Stanbik Agro के IPO को 1.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों ने 40.92 लाख शेयरों के मुकाबले 59.76 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 454 एप्लिकेशंस के जरिए आई। कंपनी ने 12 दिसंबर को बाजार में कदम रखा था और ₹30 प्रति शेयर के भाव पर ₹12.3 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था।

Stanbik Agro का बिजनेस और आगे की योजना

Stanbik Agro कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, होलसेलिंग और एग्रीकल्चर कमोडिटीज की सप्लाई से जुड़ा कारोबार करती है। IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नए रिटेल आउटलेट्स खोलने, ब्रोकरेज चार्ज, सिक्योरिटी डिपॉजिट, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए किया जाएगा। इस IPO का प्रबंधन Grow House Wealth Management ने किया है।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

तीनों कंपनियां 17 दिसंबर को शेयर अलॉटमेंट फाइनल करेंगी। वहीं, इनके शेयर 19 दिसंबर से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top