Markets

IT Stocks: अपने ही शेयर वापस खरीद सकती है यह आईटी कंपनी, 5 साल में तीसरी बार, 13% उछला भाव

IT Stocks: अपने ही शेयर वापस खरीद सकती है यह आईटी कंपनी, 5 साल में तीसरी बार, 13% उछला भाव

Last Updated on जून 12, 2025 11:21, पूर्वाह्न by Pawan

Tanla Platforms Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में आज 12 जून को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 13% तक उछल गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी का बोर्ड अगले हफ्ते शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक करने वाला है। यह बैठक सोमवार, 16 जून को आयोजित की जाएगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

यह पिछले पांच सालों में तीसरी बार होगा जब टानला प्लेटफॉर्म्स अपने शेयरों को वापस खरीदने यानी बायबैक करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने 2020 और 2022 में दो बार बायबैक किया था। 2020 में कंपनी ने 1,200 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 154 करोड़ रुपये का बायबैक किया था। वहीं 2022 में यह राशि बढ़ाकर 170 करोड़ रुपये कर दी गई थी, लेकिन बायबैक प्राइस वही 1,200 रुपये रहा था।

हालांकि, मौजूदा समय में टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरों की कीमत 696.75 रुपये है, जो इसके पिछले बायबैक प्राइस से करीब 48 फीसदी कम है। बावजूद इसके, पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 41% की मजबूती आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 7.13% की गिरावट देखी गई है।

 

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि अगर बोर्ड की बैठक में बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो सेबी (SEBI) के दिशा-निर्देशों और कंपनी की आचार संहिता के तहत बायबैक से जुड़े सभी इनसाइडर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो 18 जून 2025 तक बंद रहेगी।

वित्तीय नतीजों की बात करें तो, टानला प्लेटफॉर्म्स का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 9.9% की गिरावट के साथ 117.3 करोड़ रुपये, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 130.2 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी 1.9% की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 1,024.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,005.5 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी 1.9% की मामूली बढ़त के साथ ₹163.4 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 16% पर स्थिर रहा। नतीजों के साथ, बोर्ड ने FY25 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के दूसरा अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया, जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल 2025 रखी गई थी।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top