Last Updated on सितम्बर 9, 2024 8:55, पूर्वाह्न by Pawan
रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड (BlackRock) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जियो फाइनेंशियल ने आज 8 सितंबर को यह जानकारी दी। इस ज्वाइंट वेंचर के तहत कंपनी का प्लान इनवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज प्रदान करना है। बीते शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 2.45 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 336.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये है।
क्या है ज्वाइंट वेंचर का मकसद
ज्वाइंट वेंचर के तहत नई इनवेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी बनाई जाएगी, जिसका नाम जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड होगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन 6 सितंबर को किया गया। इसका मकसद इनवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज के प्राइमरी बिजनेस को आगे बढ़ाना है। इसके लिए रेगुलेटरी अप्रुवल ली जानी हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि कंपनी 30,00,000 इक्विटी शेयरों की शुरुआती सब्सक्रिप्शन के लिए 3 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बिजनेस प्लान का डिटेल अभी घोषित किया जाना बाकी है। कंपनी ने आगे कहा कि इनकॉर्पोरेशन का सर्टिफिकेट 7 सितंबर 2024 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किया गया।
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई फाइनेंशियल सर्विसेज एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पहले भारत में वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की थी।
पिछले महीने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) आर्म जियो फाइनेंस लिमिटेड ने घोषणा की कि वह होम लोन लॉन्च करने के फाइनल स्टेज में है, जो वर्तमान में बीटा टेस्टिंग में है। इसके अलावा, कंपनी अन्य ऑफरिंग को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और लोन सिक्योर्ड बाय इनवेस्टमेंट शामिल हैं।