Markets

Jio Financial Services और BlackRock ने म्यूचुअल फंड कारोबार में लगाए ₹117 करोड़, खरीदे 5.85 करोड़ शेयर

Jio Financial Services और BlackRock ने म्यूचुअल फंड कारोबार में लगाए ₹117 करोड़, खरीदे 5.85 करोड़ शेयर

Last Updated on जनवरी 22, 2025 8:56, पूर्वाह्न by Pawan

NBFC जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और उसकी जॉइंट वेंचर पार्टनर ब्लैकरॉक ने म्यूचुअल फंड कंपनी में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि JFSL और अमेरिका की ब्लैकरॉक ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 10 रुपये वैल्यू वाले 5.85 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस खरीद की कुल वैल्यू 117 करोड़ रुपये है और शेयरों को अलॉट कर दिया गया है।

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, JFSL और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मंजूरी के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI को एक आवेदन दिया। JFSL और ब्लैकरॉक ने जॉइंट वेंचर में 82.5 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म है। यह शेयर बाजारों में अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी।

जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत

 

JFSL की एक अन्य जॉइंट वेंचर सब्सिडियरी जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने सूचना दी है कि उसने ब्रोकिंग के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए 20 जनवरी, 2025 को ‘जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड’ नामक एक पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी को इनकॉरपोरेट किया है। हालांकि इस पर अभी रेगुलेटरी अप्रूवल लिया जाना बाकी है।

दिसंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल का मुनाफा फ्लैट

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर फ्लैट रहकर 294.78 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 293.82 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 438.35 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 413.61 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कंसोलिडेटेड बेसिस पर खर्च सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 130.75 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले 98.95 करोड़ रुपये पर थे। कंपनी की ब्याज आय लगभग 22 प्रतिशत की कमी के साथ 210.07 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 269.08 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कुल इनकम दिसंबर 2024 तिमाही में 448.89 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 414.33 करोड़ रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top