Last Updated on मई 25, 2025 12:09, अपराह्न by Pawan
JK Cement Q4 Results: JK Cement Ltd ने चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सीमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 77% बढ़कर ₹417.3 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹236 करोड़ था।
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व ₹3,343 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में ₹2,939 करोड़ था। इस तरह कंपनी की टॉपलाइन में 13.7% की वृद्धि दर्ज की गई।
EBITDA में 34.5% की उछाल
JK Cement के EBITDA में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। चौथी तिमाही में EBITDA ₹736.6 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹547.5 करोड़ था। इसमें 34.5% की सालाना वृद्धि हुई।
JK Cement का ऑपरेटिंग मार्जिन तिमाही के दौरान 22.03% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18.63% था। इस तरह मार्जिन में 340 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार हुआ, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी में मजबूती को बताता है।
JK Cement सीमेंट के शेयरों का हाल
JK Cement का शेयर शुक्रवार, 23 मई को 0.26% की बढ़त के साथ ₹5,107 पर बंद हुआ। बीते छह महीनों में कंपनी के स्टॉक में कुल 21.15% की तेजी दर्ज की गई है। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक ने 11.45% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप ₹39.46 हजार करोड़ है।
JK Cement का बिजनेस क्या है?
JK Cement मुख्य रूप से सीमेंट और उससे जुड़े उत्पाद बनाती है। यह ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट और वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस के प्रोडक्शन और मार्केटिंग से जुड़ी है।
कंपनी के पास उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत में कई आधुनिक प्रोडक्शन प्लांट हैं। JK Cement घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने प्रीमियम उत्पाद निर्यात करती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।