Markets

JK Cement Share Price: रिकॉर्ड हाई से गिरावट खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

JK Cement Share Price: रिकॉर्ड हाई से गिरावट खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

Last Updated on जनवरी 30, 2025 13:03, अपराह्न by Pawan

JK Cement Share Price: ग्रे सीमेंट और व्हाइट सीमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेके सीमेंट अपना कारोबारी विस्तार कर रही है और इसके चलते शेयर भी उछल रहे हैं। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से शेयरों में काफी घमासान दिख रहा है। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह ढाई फीसदी से अधिक नीचे है और रेड जोन में है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 4826.10 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.26 फीसदी टूटकर 4826 रुपये पर आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 4969.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

JK Cement के शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?

कमजोर डिमांड-प्राइसिंग माहौल के बीच उत्तर और मध्य भारत में जेके सीमेंट की मौजूदगी और तेल पर कम खर्च के चलते जेके सीमेंट की दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहतर आए। कंपनी अपना कारोबार विस्तार कर रही है। इसने कश्मीर घाटी की दिग्गज सीमेंट कंपनी सैफ्को सीमेंट्स (Saifco Cements) के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। ₹290 करोड़ के वैल्यूएशन पर जेके सीमेंट ₹174 करोड़ में सैफ्को सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीद रही है। कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पर फोकस, बढ़ते कंस्ट्रक्शन और स्थिर प्राइसिंग माहौल के साथ-साथ कैपेसिटी में बढ़ोतरी के चलते आनंद राठी ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5841 रुपये फिक्स किया है।

आगे के विस्तार की बात करें तो जेके सीमेंट ने चूना पत्थर की लॉन्ग टर्म सप्लाई के लिए गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) के साथ एक समझौता किया है। इससे कंपनी को आने वाले समय में पश्चिमी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

जेके सीमेंट के शेयर पिछले साल 4 जून 2026 को 3639.15 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 37 फीसदी उछलकर 29 जनवरी 2025 को 4969.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब ढाई फीसदी डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top