Markets

Kalyan Jewellers के लौटने वाले हैं अच्छे दिन! शेयर इस साल अभी तक 34% फिसला, अब Citi को दिख रहा 27% चढ़ने का दम

Kalyan Jewellers के लौटने वाले हैं अच्छे दिन! शेयर इस साल अभी तक 34% फिसला, अब Citi को दिख रहा 27% चढ़ने का दम

Last Updated on जून 19, 2025 21:57, अपराह्न by Pawan

Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया का शेयर 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 34 प्रतिशत नीचे आया है। अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी को शेयर में आगे 27 प्रतिशत तक तेजी की गुंजाइश दिख रही है। सिटी ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह 19 जून को बीएसई पर बंद भाव से 27 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि कल्याण ज्वैलर्स के लिए मांग का रुझान मजबूत बना हुआ है और कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में 90 नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है। स्टडेड ज्वैलरी मिक्स के स्थिर रहने की उम्मीद है, जबकि कंपनी की ऑनलाइन ब्रांच कैंडेरे इसी वित्त वर्ष में मुनाफे में आ सकती है, फिर भले ही मुनाफा मामूली क्यों न हो। इसके अलावा, सिटी ने कहा है कि कंपनी वित्त वर्ष 2026 में ₹350 करोड़ के कर्ज को चुकाने का लक्ष्य बना रही है।

19 जून को 1 प्रतिशत से ज्यादा टूटा शेयर

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 19 जून को BSE पर 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 510.95 रुपये पर बंद हुई। दिन में बिकवाली के दबाव में शेयर पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 507.55 रुपये के लो तक चला गया था। कंपनी का मार्केट कैप 52700 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 62.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही में मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़ा

कल्याण ज्वैलर्स का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 36.4 प्रतिशत बढ़कर 187.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 137.49 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 36.6 प्रतिशत बढ़कर 6181.53 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 4525 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कल्याण ज्वैलर्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 25045 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले रेवेन्यू 18515.55 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 714.17 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 596.28 करोड़ रुपये था। कल्याण ज्वैलर्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top