Markets

Kotak Mahindra Bank: बाजार खुलते ही शेयर 5% टूटा, ब्रोकरेज फर्मों ने इस कारण घटा दी रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस

Kotak Mahindra Bank: बाजार खुलते ही शेयर 5% टूटा, ब्रोकरेज फर्मों ने इस कारण घटा दी रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस

Last Updated on मई 5, 2025 10:47, पूर्वाह्न by

Kotak Mahindra Bank shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 5 मई को कारोबार शुरू होते ही तेज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 5% से अधिक टूट गया। यह गिरावट बैंक के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिससे अधिकतर मार्केट एनालिस्ट्स निराश दिख रहे हैं। कई ब्रोकरेज फर्म ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग को घटा दिया है। सुबह 9.45 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 5.23 फीसदी की गिरावट के साथ 2,071 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था और Nifty 50 और Nifty Bank में सबसे अधिक लुढ़कने वाला शेयर बन गया था। हालांकि इस साल अब तक इस शेयर ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

नतीजों ने किया निराश

मार्च तिमाही के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 5.4% की ग्रोथ देखी गई, लेकिन बैंक का शुद्ध मुनाफा इस दौरान 14% घट गया। हालांकि, बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही, लेकिन प्रोविजंस में सालाना और तिमाही दोनों आधारों पर बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ब्रोकरेज हाउसों ने घटाई रेटिंग, बढ़ाए लक्ष्य

 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने तिमाही नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की रेटिंग को “अंडरपरफॉर्म” से घटाकर “होल्ड” में कर दिया है। हालांकि, उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस थोड़ा बढ़ाकर 2,225 रुपये कर दिया है, जो पहले 2,125 रुपये था। CLSA ने बैंक के प्रॉफिट अनुमानों को यह मानते हुए 3% से 5% तक घटाया है, कि इसका नेट इंटरेस्ट इनकम कम और खर्च ज्यादा रह सकता है।

Nomura ने भी इस शेयर की रेटिंग “Buy” से घटाकर “न्यूट्रल” कर दी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,110 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये कर दिया है।

Nuvama ने भी कोटक बैंक के शेयरों की रेटिंग घटाई है और उसे अब “Buy” से बदलकर “Hold” किया है, लेकिन उसका टारगेट प्राइस 2,040 रुपये से बढ़ाकर ₹2,350 कर दिया है।

Bernstein ने स्टॉक पर “मार्केट परफॉर्म” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,950 तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कोटक बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ, ICICI बैंक और HDFC बैंक की तुलना में धीमी रही है। इसके अलावा, बैंक को मुनाफा बनाम ग्रोथ के बीच संतुलन साधने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को फिलहाल करीब 44 एनालिस्ट्स कवर करते हैं। इनमें से 29 ने इस शेयर को “Buy” की रेटिंग दी है। वहीं 10 ने इसे “होल्ड” करने और 5 ने “Sell” की सिफारिश की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top