Markets

Kotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफे में 10% का तगड़ा उछाल, लेकिन एनपीए के मोर्चे पर झटका

Kotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफे में 10% का तगड़ा उछाल, लेकिन एनपीए के मोर्चे पर झटका

Last Updated on जनवरी 18, 2025 18:27, अपराह्न by Pawan

Kotak Mahindra Bank Q3 results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। हालांकि दूसरी तरफ बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर पड़ी है और तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए बढ़ा है। बैंक ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं और इसके मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 4,701.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के एक दिन पहले शुक्रवार 17 जनवरी को यह बीएसई पर 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1758.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ था।

Kotak Mahindra Bank Q3 results: खास बातें

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4,701.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.48 फीसदी से बढ़कर 1.51 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि सालाना आधार पर यह बेहतर हुआ है क्योंकि दिसंबर 2023 तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.68 फीसदी पर था। तिमाही आधार पर नेट एनपीए 0.45 फीसदी से सुधरकर 0.44 फीसदी पर आ गया। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही में नेट एनपीए 0.36 फीसदी पर था। दिसंबर 2024 तिमाही में ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 6,834.7 करोड़ रुपये से गिरकर 7,218.17 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 2,066.51 करोड़ रुपये से 2,070.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले साल 3 मई 2024 को 1544.15 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 महीने से भी कम समय में यह 26 फीसदी से अधिके उछलकर 23 सितंबर 2024 को 1953.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 10 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top