Markets

K&R Rail Engineering Q2: सितंबर तिमाही में 4.94 करोड़ रुपये का मुनाफा, स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी

Last Updated on नवम्बर 16, 2024 21:01, अपराह्न by Pawan

K&R Rail Engineering Q2 Results: केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने आज 16 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 48 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 4.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 9.45 करोड़ रुपये था। यह एक लीडिंग रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो हाई क्वालिटी रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर का निर्माण करती है।

कैसे रहे K&R Rail Engineering के तिमाही नतीजे

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग की कुल आय दूसरी तिमाही में 162 करोड़ रुपये रही, जबकि पहले यह 166 करोड़ रुपये थी। यह कंपनी रेलवे इंडस्ट्री में ट्रैक बिछाने, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेज ऑफर करती है।

इससे पहले, इस वर्ष जुलाई में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने भारत में एक कम्पोजिट स्लीपर प्लांट स्थापित करने के लिए औद्योगिक मशीनरी के निर्माण और बिक्री में लगी दक्षिण कोरिया स्थित कंपनी यूनेस्को कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला यह प्लांट मध्य प्रदेश में NMDC स्टील प्लांट के पास नगरनार में स्थापित किया जाएगा।

फंड जुटाएगी K&R Rail Engineering

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 36,66,53,290 रुपये जुटाए हैं। पिछले महीने, इसके बोर्ड ने 96,00,000 ऑप्शनली कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों (OCRPS) को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी की जानी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top