Last Updated on सितम्बर 9, 2024 23:33, अपराह्न by Pawan
Kross IPO: ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ पहले दिन तक 0.88 गुना सब्सक्राइब हो गया है। पब्लिक इश्यू को कुल 1.35 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 1.53 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO में 11 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। निवेशक 228-240 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।
Kross IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 0
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स – 0.61 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 1.50 गुना
टोटल – 0.88 गुना
(09 Sep 2024 | 05:30:00 PM)
Kross IPO से जुड़ी डिटेल
Kross IPO में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। साथ ही 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के प्रमोटर सुधीर राय और अनीता राय हैं। ओएफएस में सुधीर राय 168 करोड़ रुपये और अनीता राय 82 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। इस आईपीओ के तहत 12 सितंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। इक्विटी शेयर 13 सितंबर तक निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे।
क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 9 सितंबर को 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 288 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 20 फीसदी का मुनाफा होगा।
Kross कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 70 करोड़ रुपये मशीनरी और इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए और 30 करोड़ रुपये आगे की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, 90 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। शेष फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा।
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास दाखिल RHP के अनुसार जून 2024 तक इसके खातों पर कुल ऋण (व्हीकल लोन को छोड़कर) 128.63 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि इसके आधे से अधिक कर्ज को इश्यू के बाद कम किया जा सकता है।
Kross का बिजनेस
झारखंड स्थित क्रॉस लिमिटेड मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCV) और फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट के लिए फोर्ज्ड और प्रिसिजन मशीन हाई परफॉर्मेंस सेफ्टी क्रिटिकल पार्ट्स का निर्माण करती है। राय फैमिली के स्वामित्व वाली फर्म का मुकाबला ऑटोमोटिव एक्सल्स, जीएनए एक्सल्स, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज और टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स जैसी लिस्टेड कंपनियों से है। कंपनी ने M&HCV सेगमेंट से लगभग 89 फीसदी और फार्म इक्विपमेंट डिवीजन से 9 फीसदी बिजनेस हासिल किया।
क्रॉस लिमिटेड का पिछले वर्षों का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.1 फीसदी बढ़कर 44.9 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 27 फीसदी बढ़कर 620.3 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का EBITDA 40.4 फीसदी बढ़कर 80.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 की तुलना में मार्जिन 120 बीपीएस बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया।