Uncategorized

KSH इंटरनेशनल का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा: इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे, मिनिमम 14,976 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे

KSH इंटरनेशनल का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा:  इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे, मिनिमम 14,976 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे

Last Updated on दिसम्बर 14, 2025 14:48, अपराह्न by Khushi Verma

 

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा। इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 420 करोड़ रुपए के फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स 290 करोड़ रुपए के शेयर (ऑफर-फॉर-सेल) बेचेंगे।

 

रिटेल इनवेस्टर्स कितना पैसा लगा सकते हैं? कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 365 से 384 रुपए तय किया है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 384 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको 14,976 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

वहीं रिटेल इनवेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 507 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम 1,94,688 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

1979 में हुई थी कंपनी की शुरुआत KSH इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 1979 में हुई थी। कंपनी भारत में मैग्नेट वाइंडिंग वायर का तीसरा सबसे बड़ा मेन्यूफेक्चरर और सबसे बड़ा निर्यातक है। कंपनी ‘KSH’ ब्रांड के नाम से काम करती है और पावर, रिन्युएबल एनर्जी, रेलवे, ऑटोमोटिव तथा इंडस्ट्रियल जैसे विभिन्न सेक्टर्स के OEMs (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को सप्लाई करती है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top