Uncategorized

Lower Circuit Stock: पैसा छापने वाले शेयर में 20% का लोअर सर्किट, क्यों आई इसमें गिरावट? इनकम टैक्स के छापे से क्या कनेक्शन

Lower Circuit Stock: पैसा छापने वाले शेयर में 20% का लोअर सर्किट, क्यों आई इसमें गिरावट? इनकम टैक्स के छापे से क्या कनेक्शन

Last Updated on दिसम्बर 12, 2025 22:22, अपराह्न by Pawan

 शुक्रवार को शेयर मार्केट में तेजी रही। वहीं कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें शेयर मार्केट में तेजी के बाद भी गिरावट आई। रिफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries) के शेयर शुक्रवार को 20% के लोअर सर्किट तक गिर गए। इस गिरावट के साथ यह शेयर 254.35 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में गिरावट का कनेक्शन इनकम टैक्स के छापों से है। पिछले करीब एक साल को छोड़ दें तो इससे पहले यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है।

शुक्रवार को शेयर में गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसके रजिस्टर्ड ऑफिस और ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। ये सर्च 9 दिसंबर को शुरू हुए थे और कंपनी के खुलासे के समय भी चल रहे थे। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि वह और उसके अधिकारी पूरी तरह से जांच एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं। वे सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि उसके बिजनेस ऑपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे बिना किसी रुकावट के चल रहे हैं।

पिछले महीने मिले थे बड़े ऑर्डर

कंपनी को पिछले महीने कई ऑर्डर मिले थे, जिनमें 100 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर भी शामिल था। रिफेक्स ने इस नए ऑर्डर के क्लाइंट का नाम नहीं बताया। उसने सिर्फ इतना कहा कि यह ऑर्डर एक बड़े बिजनेस ग्रुप से मिला है।कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इन नतीजों में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 16% बढ़कर 36 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह 31 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन्स 431 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ। EBITDA पिछले साल के 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 746 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 17.44% हो गया।

शेयर दे चुका है छप्परफाड़ रिटर्न

सितंबर 2022 में यह शेयर करीब 35 रुपये पर था। फिर साल 2024 में यह करीब 574 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में देखें तो यह शेयर दो साल में 1500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और यह शेयर गिरकर अब 254.35 रुपये पर आ गया है। यानी सितंबर 2024 से अब तक यह शेयर 50 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है यानी इसकी कीमत आधी से भी कम हो गई है।

क्या है कंपनी का काम?

रिफेक्स इंडस्ट्रीज पर्यावरण के अनुकूल रेफ्रिजरेंट गैसों का निर्माण और रिफिलिंग करती है। इन गैसों का इस्तेमाल रेफ्रिजरेशन, फोम ब्लोइंग और एयरोसोल जैसे कामों में होता है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 3,480.92 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, lहम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top