Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स यानी BHEL को 6700 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड से उसे 1×800 MW के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट तेलंगाना स्थित है. शुक्रवार को यह शेयर सवा चार फीसदी की गिरावट के साथ 193 रुपए पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर सोमवार को स्टॉक में एक्शन दिख सकता है. इस समय यह शेयर अपने हाई से 43% नीचे है.
BHEL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BHEL को यह ऑर्डर अगले 48 महीनों में पूरा करना है. 6700 करोड़ का यह ऑर्डर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन को लेकर है. इसमें बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर और एसोसिएटेड कंपोनेंट की सप्लाई करना है. इसी हफ्ते कंपनी को 6200 करोड़ का एक ऑर्डर दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, कोलकाता से मिला. उससे पहले 9 फरवरी को कंपनी को अडानी एनर्जी से BF800 HVDC प्रोजेक्ट को लेकर ऑर्डर मिला था.
1.60 लाख करोड़ का मेगा ऑर्डर बुक
BHEL देश की दिग्गज इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. 31 दिसंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 160157 करोड़ रुपए का है. इसमें 1.21 लाख करोड़ का ऑर्डर पावर सेक्टर से है. केवल Q3 में कंपनी को 47947 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसमें पावर सेक्टर से 39464 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. Q3 रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू सालाना आधार पर 5504 करोड़ रुपए से बढ़कर 7277 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 321 करोड़ रुपए से बढ़कर 420 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 46 करोड़ रुपए से बढ़कर 125 करोड़ रुपए रहा.
हाई से 43% नीचे स्टॉक, जानें टारगेट
इस समय यह शेयर अपने 52 वीक्स लो के करीब है. जुलाई 2024 में शेयर ने 335 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 43% नीचे 193 रुपए पर है. जनवरी के महीने में इसने 185 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. एंटीक ब्रोकिंग ने BUY की रेटिंग 300 रुपए का टारगेट दिया है. Morgan Stanley ने 352 रुपए का टारगेट दिया है जबकि CLSA ने केवल 166 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )