Last Updated on अक्टूबर 27, 2024 8:42, पूर्वाह्न by Pawan
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी (Maharatna Company) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 157.5% का अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. FY25 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया के मुनाफे में गिरावट आई है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को शेयर 3.36 फीसदी गिरकर 461.15 रुपये पर बंद हुआ है.