Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 16:49, अपराह्न by Khushi Verma
Mangalam Drugs Shares: मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में आज 30 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में लॉक हो गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर ₹26.20 प्रति शेयर पर लॉक हो गया। यह इस शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।
बल्क डील से बदला सेंटीमेंट
नेशनल स्टॉक एक्सेंच (NSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विजय केडिया की इनवेस्टमेंट फर्म, केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने 29 दिसंबर को एक बल्क डील के जरिए मंगलम ड्रग्स के करीब 1.38 लाख शेयर खरीदे। यह सौदा 24.15 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹33.28 लाख रही। यह खरीद पिछले बंद भाव ₹24.96 के मुकाबले करीब 3 प्रतिशत के डिस्काउंट पर की गई।
मंगालम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स, फार्मा सेक्टर में सक्रिय है और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) तथा इंटरमीडिएट्स के निर्माण का काम करती है। कंपनी के शेयर भले ही स्मॉलकैप सेगमेंट में आते हो, लेकिन अनुभवी निवेशक की एंट्री के बाद निवेशकों की नजरें एक बार फिर इस स्टॉक पर टिक गई हैं।
शेयर का हाल
हालिया तेजी के बावजूद मंगालम ड्रग्स के शेयरों का ट्रैक रिकॉर्ड कमजोर रहा है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में स्टॉक करीब 10 प्रतिशत चढ़ा है, लेकिन बीते छह महीनों में इसमें लगभग 68 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। साल 2025 में अब तक यह शेयर 78 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है।
कंपनी का शेयर इस साल 1 जनवरी को ₹124.89 के 52-वीक हाई पर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इसमें भारी बिकवाली देखी गई और सोमवार को यह ₹22.80 के नए 52-वीक लो तक फिसल गया। मौजूदा कीमतों पर कंपनी का मार्केट कैप करीब महज