Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 17:09, अपराह्न by Khushi Verma
Market Outlook :भारतीय इक्विटी इंडेक्स ने 2025 के आखिरी सेशन को मज़बूत बढ़त के साथ बंद हुए। 31 दिसंबर को निफ्टी 26,100 के ऊपर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़ोतरी हुई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 545.52 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 85,220.60 पर और निफ्टी 190.75 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 26,129.60 पर बंद हुआ। लगभग 2555 शेयरों में तेजी आई, 1330 शेयरों में गिरावट आई और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी के सबसे बड़े गेनर JSW स्टील, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, NTPC रहे, जबकि लूज़र में TCS, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस शामिल रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर, IT और टेलीकॉम को छोड़कर, बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें मेटल, मीडिया, कैपिटल गुड्स, PSU बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर में 1% की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2% की बढ़ोतरी हुई
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार कैलेंडर वर्ष के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी में लगभग 0.74% की बढ़त हुई। इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला और सेशन के दौरान धीरे-धीरे 26,200 के लेवल की ओर बढ़ा। हालांकि, आखिरी घंटे में प्रॉफिट-टेकिंग से बढ़त कुछ कम हो गई। निफ्टी आखिरकार 26,134 पर सेटल हुआ। सेक्टोरल पार्टिसिपेशन काफी अच्छा रहा, जिसमें एनर्जी, मेटल और ऑटो स्टॉक्स टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरे। ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉल कैप दोनों इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़ोतरी हुई।
बाजार का सेंटिमेंट मुख्य रूप से घरेलू पॉलिसी डेवलपमेंट और स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन से प्रभावित रहा। चुनिंदा स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के सरकार के फैसले से मेटल सेक्टर में सेंटिमेंट को बढ़ावा मिला, जिससे घरेलू प्रोड्यूसर्स के लिए कमाई की विजिबिलिटी बढ़ी। इसके अलावा, सभी सेक्टर्स में हैवीवेट स्टॉक्स में अच्छी मजबूती ने बाजार को और सपोर्ट दिया। इन पॉजिटिव बातों ने फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर आउटफ्लो के असर को कम करने में मदद की।
टेक्निकल नज़रिए से, निफ्टी एक बार फिर 26,200 के पास अपनी मौजूदा कंसोलिडेशन रेंज के ऊपरी छोर के पास पहुंच गया है। इस लेवल से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट अगली तेजी को ट्रिगर कर सकता है, जबकि ऐसा न होने पर फिर से प्रॉफिट-टेकिंग हो सकती है। इस समय इंडेक्स पर पॉजिटिव नजरिया है लेकिन सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। बाजार सेक्टर-स्पेसिफिक अप्रोच का इस्तेमाल करें। बैंकिंग, ऑटो और मेटल स्टॉक्स ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। जबकि दूसरे सेक्टर्स में सेलेक्टिव रहने की सलाह है