Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 17:24, अपराह्न by Pawan
Stock market : 12 दिसंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,600 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 236.18 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,289.96 पर और निफ्टी 93.10 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1440 शेयरों में तेजी आई, 2395 शेयरों में गिरावट आई और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर रहे।जबकि एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, कोल इंडिया और बीपीसीएल में गिरावट दर्ज की गई। आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। जिसमें मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी और एफएमसीजी 1 फीसदी नीचे बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसद नीचे बंद हुए।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि इंडेक्स ने वीकली एक्सपायरी ट्रेड की शुरुआत सुस्त गति से की और धीरे-धीरे अपने नुकसान को बढ़ाते हुए फिर से 24,500-24,550 के अपने मजबूत सपोर्ट जोन पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 93.10 अंकों की गिरावट के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ। आईटी और मेटल को छोड़कर,अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। मीडिया और एफएमसीजी की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। आज की गिरावट ब्रॉड मार्केट सेगमेंट में आई मुनाफावसूली के कारण आई। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी और 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
निफ्टी ने कंसोलीडेशन के निचले सिरे पर एक बियरिश कैंडल बनाई है। कल के ट्रेड की चाल बाजार की दिशा पर ज्यादा बेहतर संकेत देगी। नीचे की ओर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,500 पर है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 24,430 (50DMA) पर है। जबकि ऊपर की तरफ 24,690 पर रजिस्टेंस है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि महंगाई और आईआईपी डेटा के आने से पहले निवेशकों ने सावधानी से कारोबार किया और आक्रामक पोजीशन लेने से बचते दिखे। ग्लोबल बाजार की अनिश्चितता, बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड से फंड के बाहर जाने और मध्य पूर्व और पश्चिम एशिया में लगातार संघर्ष के कारण निवेशकों में आत्मविश्वास की कमी है।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।