Last Updated on मार्च 12, 2025 23:15, अपराह्न by Pawan
Stock market : 12 मार्च के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 72.56 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 74,029.76 पर और निफ्टी 27.40 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 22,470.50 पर बंद हुआ। निफ्टी पर इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टीसीएस आज के टॉप गेनरों में रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो ऑटो, बैंक और फार्मा में 0.5 फीसदी की तेजी रही। जबकि मेटल आईटी, रियल्टी, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, मीडिया में 0.5-3 फीसदी की गिरावट रही।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत मजबूत रही लेकिन जल्द ही इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते इंडेक्स पिछले सत्र के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद धीरे-धीरे सुधार हुआ। निफ्टी को 22,330 के मजबूत स्तर का सपोर्ट मिला। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 27.40 अंकों की गिरावट के साथ 22,470.50 पर बंद हुआ। ऑटो और फार्मा सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि आईटी सेक्टर में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई। ब्रॉडर मार्केट के रुझान मिलेजुले रहे। मिडकैप ने खराब प्रदर्शन किया। जबकि स्मॉलकैप की चाल निफ्टी की तरह ही रही। निफ्टी 22,330-22,620 की रेंज के भीतर बना हुआ है। इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में ब्रेकआउट से बाजार की आगे की दिशा साफ होगी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में आज एक और वोलेटाइल सत्र देखने को मिला।पूरे दिन इंडेक्स 22,300 से ऊपर रहा। 22,300 के आसपास मल्टीपल-बॉटम फॉर्मेशन देखने को मिला है। इससे यह लेवल एक अहम शॉर्ट टर्म सपोर्ट बन गया है। ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए 22,500/22,600 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।