Stock market : 10 अक्टूबर को भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी रही और निफ्टी 25,000 के आसपास कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र के अत में सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 24,998.50 पर बंद हुआ। लगभग 2152 शेयरों में तेजी आई, 1585 शेयरों में गिरावट आई और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे अधिक तेजी दिखाने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड कॉर्प शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सिप्ला, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे।
अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई और रियल्टी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई। जबकि बैंक सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़त हुई, पावर इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त हुई और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप फीसदी 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ।
11 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी बढ़त के साथ खुला, लेकिन बढ़त को बनाए नहीं रख सका और एक दायरे के भीतर कारोबार करते हुए 25 अंकों की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 1500 की गिरावट को वापस लेने की प्रक्रिया में है। जतिन का मानना है कि यह वापसी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में निफ्टी अगले कारोबारी सत्रों में 25350 – 25500 की ओर बढ़ता दिख सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए मौजूदा कंसोलीडेशन फेज का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में किया जाना चाहिए। निफ्टी के लिए 24900 – 24850 पर मजबूत सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी में ऑवरली मूविंग एवरेज (51700 – 51800) जोन में पुलबैक देखने को मिला। उम्मीद है कि इस पुलबैक में बैंक निफ्टी ऊपर की ओर 52000 –52400 तक जा सकता है। यह तेजी धीमी रहने की संभावना है क्योंकि ऊपरी स्तरों पर बिक्री का दबाव आ रहा है। कुल मिलाकर, जतिन का मानना है कि बैंक निफ्टी के पॉजिटिव रुझान साथ कारोबार करने की संभावना है। ऐसे में इस इंटरमीडिएट करेक्शन को खरीदारी के अवसर के रूप में भुनाना चाहिए
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने वीकली क्लोजिंग के दिन मजबूती के साथ शुरुआत की और सुबह की बढ़त को बढ़ाया भी। लेकिन एक बार फिर ऊपरी स्टरों पर टिकने में कामयाबी नहीं मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा जहां मिडकैप लाल निशान में बंद हुए, जबकि स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। कुल मिला कर इंडेक्स के लिए स्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के लिए 24,900 पर सपोर्ट और 25,200 पर रजिस्टेंस कायम है। इस दायरे के किसी भी तरफ ब्रेकआउट से बाजार की तस्वीर साफ होगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।