Markets

Market view : कुछ केमिकल शेयर यहां से दिखा सकते हैं 20-40% की जोरदार तेजी, चुनिंदा 2 व्हीलर और CV शेयरों में भी बनेगा पैसा

Market view : कुछ केमिकल शेयर यहां से दिखा सकते हैं 20-40% की जोरदार तेजी, चुनिंदा 2 व्हीलर और CV शेयरों में भी बनेगा पैसा

Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 14:52, अपराह्न by Khushi Verma

Market view : बाजार में आज हल्के हरे निशान में कारोबार हो रहा है। F&O की जनवरी सीरीज शुरू हो गई है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछली 4 जनवरी सीरीज तो खराब रही हैं। बाजार बजट से पहले शायद थोड़ा नर्वस रहता है। बाजार को हमेशा ऊंचे टैक्स का डर रहता है। लेकिन पिछले बजट में इनकम टैक्स में कटौती हुई थी और अब इस सरकार का नजरिया ग्रोथ पर फोकस है। ऐसे में इस बार एक प्री-बजट रैली की उम्मीद रह सकती है। उससे पहले पहले आपको कुछ और संकेत भी मिलेंगे। कल से ऑटो सेल्स के आंकड़े आएंगे जो सबसे बड़ा संकेत होगा। उसके बादा तिमाही के अपडेट और अर्निंग सीजन शुरू हो जाएगा। इस बार अर्निंग सीजन से काफी उम्मीदें हैं।इस तिमाही में पहली बार GST कटौती का पूरा असर दिखेगा। साथ ही बेस इफेक्ट भी हमारे पक्ष में है। ऐसे में उन शेयरों पर फोकस करिये जहां अर्निंग में शानदार मोमेंटम दिखे।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि इस सीरीज को आप तीन हिस्सों में बांटेंसबसे पहले फोकस करें ऑटो सेल्स और क्वॉटरली अपडेट परउसके बाद आप अर्निंग सीजन पर फोकस करें और अंत में आप प्री-बजट रैली पर फोकस करेंबाजार चला नहीं ये सही है, लेकिन गिरा भी नहीं हैबाजार आपको individual थीम्स में मौके दे रहा हैपिछले पूरे महीने की थीम मेटल रहीइस महीने कमोडिटी थीम शायद और चलेगी। अच्छी क्वॉलिटी की NBFCs पर फोकस करिये। चुनिंदा 2 व्हीलर और CV शेयरों में शायद अच्छा पैसा बनेगा। केमिकल और फर्टिलाइजर एक high risk, high reward वाला दांव रहेगा। कुछ केमिकल शेयर यहां से 20-40% की जोरदार तेजी दिखा सकते हैं। लेकिन कोई भी ट्रेड बिना सख्त स्टॉप लॉस के ना लें। चुनिंदा IT शेयरों पर भी फोकस रखिये। ट्रेड डील को अभी के लिए भूल जाएं। अब जब ट्रेड डील का एलान होगा तभी उसकी बात करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top