Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 9:43, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का पब्लिक इश्यू 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। अब 8 दिसंबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग 10 दिसंबर को BSE, NSE पर होने वाली है। ग्रे मार्केट पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 111 रुपये से 42 रुपये या 37.84% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जिन लोगों ने Meesho IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Kfin Technologies और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है…
Kfin Technologies की वेबसाइट से
BSE पर कैसे करें चेक
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियरी MTPL में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश के लिए, सैलरी के पेमेंट के लिए, MTPL में निवेश के लिए, एक्वीजीशन और अन्य स्ट्रैटेजिक पहलों के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे।
Meesho की वित्तीय सेहत
मीशो अभी तक प्रॉफिट में नहीं है। इसने अमेरिका के डेलावेयर से भारत में अपना बेस शिफ्ट किया है। इससे जुड़े खर्चों के चलते वित्त वर्ष 2025 में इसका घाटा बढ़ गया। वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 305 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया। टैक्स और असाधारण मदों से पहले के घाटे को छोड़कर, वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 108 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में, मीशो का शुद्ध घाटा 289 करोड़ रुपये था। कंपनी पर कोई उधारी नहीं है।