Uncategorized

Meesho IPO: मीशो के आईपीओ पर टूटे निवेशक, पहले घंटे में ही रिटेल पोर्शन हुआ फुली सब्सक्राइब

Meesho IPO: मीशो के आईपीओ पर टूटे निवेशक, पहले घंटे में ही रिटेल पोर्शन हुआ फुली सब्सक्राइब

Last Updated on दिसम्बर 3, 2025 13:08, अपराह्न by Pawan

 ई-कॉमर्स कंपनी Meesho का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। इस लेकर रिटेल निवेशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पहले घंटे में ही इसका रिटेल पोर्शन फुली सब्सक्राइब हो गया। दोपहर 12 बजे तक पूरे इश्यू को 52% सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल पोर्शन को 1.96 गुना, एनआईआई पोर्शन को 55 फीसदी बोलियां मिली हैं। इस आईपीओ के जरिए Meesho कुल 5,421 करोड़ रुपये जुटा रही है। यह इश्यू 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस इश्यू के लिए शेयर का भाव 105 से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

जापान की SoftBank के निवेश वाली इस कंपनी ने इश्यू खुलने से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपये जुटाए थे। इन राउंड में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में एसबीआई म्यूचुएल फंड, फिडेलिटी फंड्स और ब्लैकरॉक जैसे बड़े नाम शामिल थे। मीशो के आईपीओ को पहले दिन 12 बजे तक 26.86 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.03 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

GMP

ग्रे मार्केट में मीशो का शेयर करीब 51 रुपये यानी करीब 46% के प्रीमियम (GMP) पर चल रहा है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए करेगी। साथ ही, कंपनी अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए भी पैसा खर्च करेगी। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 8 दिसंबर तक होने की उम्मीद है। कंपनी 10 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top