Last Updated on दिसम्बर 3, 2025 13:08, अपराह्न by Pawan
ई-कॉमर्स कंपनी Meesho का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। इस लेकर रिटेल निवेशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पहले घंटे में ही इसका रिटेल पोर्शन फुली सब्सक्राइब हो गया। दोपहर 12 बजे तक पूरे इश्यू को 52% सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल पोर्शन को 1.96 गुना, एनआईआई पोर्शन को 55 फीसदी बोलियां मिली हैं। इस आईपीओ के जरिए Meesho कुल 5,421 करोड़ रुपये जुटा रही है। यह इश्यू 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस इश्यू के लिए शेयर का भाव 105 से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
GMP
ग्रे मार्केट में मीशो का शेयर करीब 51 रुपये यानी करीब 46% के प्रीमियम (GMP) पर चल रहा है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए करेगी। साथ ही, कंपनी अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए भी पैसा खर्च करेगी। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 8 दिसंबर तक होने की उम्मीद है। कंपनी 10 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी।