IPO

Meesho IPO: मीशो के आईपीओ में लगाना चाहिए पैसे? GMP, प्राइस बैंड समेत ये 10 जरूरी बातें जानें

Meesho IPO: मीशो के आईपीओ में लगाना चाहिए पैसे? GMP, प्राइस बैंड समेत ये 10 जरूरी बातें जानें

Last Updated on नवम्बर 30, 2025 7:54, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Meesho IPO: मीशो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 3 दिसंबर से बोली के खुलने जा रहा है। यह ई-कॉमर्स सेगमेंट में तेजी से उभरती कंपनी है, जिसने बहुत कम समय में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गजों को टक्कर देते हुए मार्केट में अपनी जगह बनाई है। रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले 12 महीनों (30 सितंबर तक) में Meesho भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनकर उभरा और इस पर सबसे ज्यादा ऑर्डर प्लेस हुए।

मीशो के आईपीओ में निवेश से पहले उसके प्राइस बैंड, शेयर अलॉटमेंट, वित्तीय सेहत और एक्सपर्ट्स की राय समेत ये 10 चीजें जरूर जान लें।

1. Meesho IPO: कब खुलेगा आईपीओ?

मीशो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 3 दिसंबर को बोली के लिए खुलेगा और शुक्रवार 5 दिसंबर को बंद होगा।

 

2. Meesho IPO: प्राइस बैंड

मीशो ने अपने आईपीओ के लिए 105 से 115 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

3. Meesho IPO: ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, मीशो के अनलिस्टेड शेयर इस समय 35 से 40 रुपये के ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) पर बिक रखे हैं। अगर इसे ऊपरी प्राइस बैंड में जोड़ें, तो लिस्टिंग का अनुमानित भाव 151 रुपये बनता है, जो इसके 115 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 35.5 फीसदी अधिक है।

4. Meesho IPO: लॉट साइज

मीशो के आईपीओ में निवेशक लॉट साइज के हिसाब से बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में कंपनी के 135 शेयर होंगे। इस हिसा से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,985 रुपये का निवेश करना होगा।

5. एंकर निवेशक के कब खुलेगा IPO?

मीशो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) एंकर निवेशकों के लिए एक दिन पहले मंगलवार 2 दिसंबर को खुलेगा।

6. Meesho के IPO का साइज

मीशो अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से कुल 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें से 4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा। वहीं बाकी 1,171.20 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

7. IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

मीशो ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से जुटाई राशि का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी Meesho Technologies Pvt. Ltd में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के लिए करेगी। इसके अलावा AI, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी टीम के कर्मचारियों की सैलरी और हायरिंग के लिए इस राश का इस्तेमाल होगा। साथ ही मार्केटिंग, ब्रांडिंग और अधिग्रहण के मौको की तलाश के लिए भी इस राशि का इस्तेमाम किया जाएगा।

8. Meesho IPO: अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

मीशो के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 8 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगा, उनके डीमैट खाते में शेयर 9 दिसंबर तक क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं असफल निवेशकों को उनके पैसे रिफंड हो जाएंगे। इसकी लिस्टिंग बुधवार 10 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।

9. Meesho की वित्तीय सेहत

मीशो अभी तक प्रॉफिट में नहीं है। इसने अमेरिका के डेलावेयर से भारत में अपना बेस शिफ्ट किया है। इससे जुड़े खर्चों के चलते वित्त वर्ष 2025 में इसका घाटा बढ़ गया। वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 305 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया। टैक्स और असाधारण मदों से पहले के घाटे को छोड़कर, वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 108 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में, मीशो का शुद्ध घाटा 289 करोड़ रुपये था। कंपनी पर कोई उधारी नहीं है।

10. Meesho IPO: ब्रोकरेज फर्म की राय

फंड्सइंडिया ने मीशो के आईपीओ में इनवेस्ट करने की सलाह दी है। उसने कहा है कि कंपनी की यूजर ग्रोथ अच्छी है। हालांकि, यह अब भी लॉस में है। प्लेस्ड ऑर्डर्स और एनुअल ट्रांजेक्टिंग यूजर्स के लिहाज से मीशो इंडिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। टियर-2 और टियर-3 मार्केट्स में इसकी अच्छी पैठ है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि मीशो के जीरो कमीशन, एसेट-लाइट मार्केटप्लेस मॉडल का इसमें बड़ा हाथ है। इसे लॉजिस्टिक्स, एडवर्टाइजिंग और डेटा आधारित टूल्स से कमाई होती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top