Markets

Meesho Share Price: ₹200 तक जाएगा मीशो का शेयर! जानिए किस वजह से बुलिश हैं ब्रोकरेज

Meesho Share Price: ₹200 तक जाएगा मीशो का शेयर! जानिए किस वजह से बुलिश हैं ब्रोकरेज

Last Updated on दिसम्बर 11, 2025 8:15, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर NSE पर अपने IPO प्राइस से करीब 46 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। Meesho का IPO 3 से 5 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से 79 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने IPO में शेयर ₹111 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए थे। अब ब्रोकरेज फर्म भी मीशो पर बुलिश हैं। उन्होंने कंपनी के लिए ₹200 का टारगेट प्राइस दिया है।

NSE और BSE पर कैसी रही लिस्टिंग

Meesho के शेयर NSE पर ₹162.50 पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 46.4 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं BSE पर शेयर ₹161.20 के स्तर पर खुले, जो करीब 45.23 प्रतिशत का प्रीमियम दिखाता है। लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹72,751 करोड़ के पार पहुंच गया।

 

लिस्टिंग के बाद शेयर ने बनाया नया हाई

लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद Meesho के शेयर ने ₹177.49 का इंट्रा-डे हाई बनाया। यह स्तर IPO प्राइस से करीब 60 प्रतिशत ज्यादा है। खास बात यह रही कि Meesho की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट की उम्मीदों को भी पीछे छोड़ दिया। ग्रे मार्केट में शेयर के करीब 39 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़

Meesho ने भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत मौजूदगी बनाई है। इन बाजारों में Amazon और Flipkart जैसी कंपनियों के लिए भी पैठ बनाना चुनौतीपूर्ण रहा है। कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग, ब्रांड बिल्डिंग, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

टारगेट प्राइस पर एनालिस्ट की राय

Choice Institutional Equities ने Meesho पर BUY रेटिंग दी है और ₹200 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह IPO के इश्यू प्राइस यानी ₹111 के मुकाबले कुल करीब 82 प्रतिशत अपसाइड है। वहीं, मौजूदा बाजार भाव यानी 170 की तुलना में लगभग 17.65 प्रतिशत का संभावित अपसाइड है। ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्यू ई कॉमर्स सेगमेंट में Meesho की मजबूत पकड़, तेजी से बढ़ता यूजर बेस और लॉजिस्टिक्स में Valmo की भूमिका कंपनी को लॉन्ग टर्म में मजबूत बनाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 से FY28 के बीच Meesho का रेवेन्यू करीब 31 प्रतिशत CAGR से बढ़ने का अनुमान है। वहीं, EBITDA के FY27 तक पॉजिटिव होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि स्टॉक फिलहाल अपने लिस्टेड पीयर्स के मुकाबले कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है और जैसे ही प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा, शेयर प्राइस में आगे और अपसाइड दिख सकता है।

लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड की सलाह

Swastika Investmart की शिवानी न्याती के मुताबिक, Meesho वित्त वर्ष 2025 में फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव हो चुका है। साथ ही, भारत की इकलौती ‘वैल्यू ई-कॉमर्स’ कंपनी होने के चलते Meesho को प्रीमियम वैल्यूएशन भी मिलता है।

Kantilal Chhaganlal Securities के महेश एम ओझा का कहना है कि Meesho का फोकस वैल्यू, स्केलेबिलिटी और तेजी से बढ़ते यूजर बेस पर है। उनके मुताबिक, निवेशकों को इस शेयर को मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना चाहिए।

शॉर्ट टर्म निवेशक मुनाफावसूली करें?

Mehta Equities के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का मानना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं। वहीं, ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशक 12 से 18 महीने तक शेयर होल्ड कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी में लंबी अवधि की ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं।

Anand Rathi Shares के नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, Meesho की भविष्य की कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनी खर्चों पर कितना नियंत्रण रखती है और मार्केटिंग कितनी प्रभावी रहती है। उनकी सलाह है कि जिन निवेशकों को IPO में शेयर मिले हैं, वे लिस्टिंग पर कुछ मुनाफा निकाल लें और बाकी शेयर लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top