Markets

Metal Stocks: इस कारण बनी रहेगी मेटल स्टॉक्स की चमक, जेफरीज ने इन दो शेयरों पर लगाया दांव

Metal Stocks: इस कारण बनी रहेगी मेटल स्टॉक्स की चमक, जेफरीज ने इन दो शेयरों पर लगाया दांव

Last Updated on मार्च 17, 2025 11:09, पूर्वाह्न by

Metal Stocks: निफ्टी मेटल में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है और इसके 15 में से 12 स्टॉक्स रेड जोन में हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक इस गिरावट को मौके के तौर पर देखना चाहिए। जेफरीज ने आज 10 मार्च को मेटल स्टॉक्स पर अपना पॉजिटिव रुझान दिखाया है। पिछले हफ्ते निफ्टी मेटल इंडेक्स 9 फीसदी मजबूत हुआ था और करीब चार साल में इसके लिए यह सबसे बेहतरीन हफ्ता रहा। पिछले हफ्ते इंडेक्स के सभी स्टॉक्स पॉजिटिव रहे। इस साल की बात करें तो हिंडालको (Hindalco), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और टाटा स्टील (Tata Steel) का परफॉरमेंस निफ्टी से 15-20 फीसदी बेहतर रहा।

Metal Stocks पर क्यों हैं ब्रोकरेज बुलिश?

चीन में रिकवरी की उम्मीद, भारत में स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने और एलुमिनियम की मजबूत कीमतों से मेटल स्टॉक्स को सपोर्ट मिला है। जेफरीज का कहना है कि भारतीय स्टील की कीमतें दिसंबर के निचले स्तर से 5 फीसदी ऊपर चढ़ चुकी हैं और अब सेफगार्ड ड्यूटी लगती है तो इससे कीमतों को और सपोर्ट मिलेगा जिससे मार्जिन बढ़ेगा और वैल्यूएशन भी बेहतर होगा। पिछले महीने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूनियन मिनिस्टर ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एचडी कुमारास्वामी ने कहा था कि छह महीने के भीतर चीन से आयात पर 15-25 फीसदी का शुल्क लग सकता है। जेफरीज के नोट के मुताबिक एशियन स्टील स्प्रेड अपने लॉन्ग-टर्म एवरेज से 20 फीसदी नीचे बना हुआ है यानी कि इसमें आगे बढ़ने की काफी गुंजाइश है। इन सब वजहों से जेफरीज पर पॉजिटिव रुझान बनाए रखा है।

 

ओवरऑल ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

जेफरीज ने हिंडाल्को और टाटा स्टील को खरीदारी की रेटिंग दी है। हिंडालको को कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में 27 ने इसे खरीदारी और तीन ने सेल रेटिंग दी है। वहीं टाटा स्टील को कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी, 8 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील की बात करें तो इसे कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 19 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 10 ने सेल रेटिंग्स दी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top