Markets

Mobikwik में बिकी 2.4% हिस्सेदारी, शेयर 11% उछला; IPO निवेशकों को अब तक 140% रिटर्न

Mobikwik में बिकी 2.4% हिस्सेदारी, शेयर 11% उछला; IPO निवेशकों को अब तक 140% रिटर्न

Last Updated on दिसम्बर 26, 2024 12:48, अपराह्न by Pawan

Mobikwik Stock Price: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को 11 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत बीएसई पर 680 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का अब तक का ​रिकॉर्ड हाई है। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 18.6 लाख शेयर या 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली हैं।

मोबिक्विक का मार्केट कैप लगभग 5200 करोड़ रुपये है। कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर को NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर हुई थी। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट हिट करते हुए NSE पर 528 रुपये और BSE पर 530.30 रुपये पर बंद हुआ था।

IPO प्राइस से 140 प्रतिशत ऊपर

बीएसई पर लिस्टिंग डे के क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर 26 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं IPO प्राइस से अब तक शेयर ने 140 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 18 दिसंबर से अब तक के कारोबारी सेशंस में शेयर में केवल 20 दिसंबर को गिरावट देखी गई।

IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स

मोबिक्विक का IPO ओवरऑल 125.69 गुना भरा था। IPO का साइज 572 करोड़ रुपये था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 125.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 114.7 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 141.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Mobikwik की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 के लिए फर्म ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले रेवेन्यू 539.46 करोड़ रुपये था। शुद्ध लाभ 14.08 करोड़ रुपये रहा, ज​बकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मोबिक्विक ने 6.62 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के साथ 342.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top