Uncategorized

MRF dividend 2025: टायर बनाने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q4 में मुनाफा 31% उछला; निवेशकों को 2290% डिविडेंड का तोहफा – dividend stocks mrf announces 2290 percent with q4 results stock up 5 per cent – बिज़नेस स्टैंडर्ड

MRF dividend 2025: टायर बनाने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q4 में मुनाफा 31% उछला; निवेशकों को 2290% डिविडेंड का तोहफा – dividend stocks mrf announces 2290 percent with q4 results stock up 5 per cent – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on मई 7, 2025 15:55, अपराह्न by Pawan

Dividend Stocks: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ के शेयर बुधवार (7 मई) को कारोबार के दौरान लगभग 5 प्रतिशत चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करने के बाद आई है।

एमआरएफ ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 498 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹379.5 करोड़ था। ऑपरेशंस रेवेन्यू में वृद्धि की वजह से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.7 फीसदी बढ़कर 6,944 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹6,215 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का परिचालन लाभ (EBITDA) ₹1,043 करोड़ तक पहुंच गया और EBITDA मार्जिन 14.3 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गय

MRF Dividend 2025

एमआरएफ (MRF) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 229 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यह पहले दिए गए 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।

एमआरएफ ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की वैल्यू प्रति शेयर पर 229 रुपये (2290%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी पहले ही 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 3 रुपये (30%) प्रत्येक के दो अंतरिम डिविडेंड का ऐलान और भुगतान कर चुकी है। इस तरह, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 10 रुपये की वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 235 रुपये (2350%) का डिविडेंड बनता है।

एमआरएफ के बारे में

एमआरएफ भारत की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है। यह वैश्विक स्तर पर शीर्ष 20 टायर निर्माताओं में शामिल है। यह भारत की सबसे बड़ी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) टायर आपूर्तिकर्ता भी है, जो दोपहिया वाहनों से लेकर फाइटर जेट तक के लिए टायर बनाती है। कंपनी की उत्पादन इकाइयां तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली, तिरुवोट्टियूर और अरकोनम, केरल के कोट्टायम, गोवा के पोंडा, आंध्र प्रदेश के मेडक और पांडिचेरी में स्थित हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top