Markets

MRF Q2 Results: Q2 में घटा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान, ऐसी रही एमआरएफ की सितंबर तिमाही

Last Updated on नवम्बर 8, 2024 14:10, अपराह्न by Pawan

MRF Q2 Results: टायर कंपनी एमआरएफ के लिए सितंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में तेजी आई। हालांकि नतीजे चौंकाने वाले नहीं रहे और यह उम्मीद के मुताबिक रही। कंपनी ने नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया। इस कमजोर नतीजे का शेयरों पर तगड़ा झटका दिखा और यह करीब 3 फीसदी टूट गया। एमआरएफ के शेयर फिलहाल BSE पर 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1,18,153.40 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी टूटकर 1,17,500.00 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयर ₹1,51,445 की रिकॉर्ड हाई से करीब 22 फीसदी नीचे हैं।

MRF Q2 Results: कैसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में एमआरएफ का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.4 फीसदी गिरकर 455 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस गिरावट के बावजूद यह एनालिस्ट्स के औसतन अनुमान 434 करोड़ रुपये मुनाफे से अधिक ही है। इस दौरान एमआरएफ का रेवेन्यू 11.1 फीसदी बढ़कर 6760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जोकि 6850 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रही। ऑपरेटिंग लेवल की बात करें तो EBITDA इस दौरान 14 फीसदी गिरकर 973.6 करोड़ रुपये पर आ गया जोकि 960 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा अधिक रहा। इस दौरान मार्जिन 4 फीसदी से अधिक फिसलकर 14.4 फीसदी पर आ गया।

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?

एमआरएफ ने नतीजे के साथ-साथ हर शेयर पर 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी गई है और यह 19 नवंबर 2024 है। इसे शेयरहोल्डर्स के खाते में 29 नवंबर तक क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top