Markets

MTNL news: प्रॉपर्टी मोनेटाइजेशन पर आई खबर के दम पर MTNL 17% से ज्यादा भागा, अब स्टॉक में क्या हो रणनीति?

MTNL news: प्रॉपर्टी मोनेटाइजेशन पर आई खबर के दम पर MTNL 17% से ज्यादा भागा, अब स्टॉक में क्या हो रणनीति?

MTNL stock price : बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 23750 के करीब फ्लैट कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 300 अंकों की तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन रुपए का हाल बुरा हाल है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों पर पहुंच गया है।

प्रॉपर्टी मोनेटाइजेशन पर आई खबर के दम पर आज MTNL का शेयर 17 फीसदी से ज्यादा उछला है। साथ ही यूनियन बैंक में भी रौनक है। MTNL और BSNL की 16 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हो गया है। अलग-अलग चार्जेज और फीस माफ करने की मंजूरी मिल गई है जिसके चलते आज ये शेयर जोश में है।

बता दें कि MTNL और BSNL की 16 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने प्रॉपर्टी बेचने पर अलग-अलग चार्जेज और फीस को माफ करने का फैसला किया है। UEI (Unearned Increase) पेमेंट, कंपोजिशन फीस और ग्राउंड रेंट में रियायत का फैसला लिया गया है। GoM फैसले से सरकार अब इन प्रॉपर्टी को आसानी से बेच सकेगी। वहीं CNBC आवाज़ से खास बातचीत में टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की बाकी एसेट सेल के लिए वित्त मंत्रालय के साथ प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है।

अपडेट जारी………….

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top