Markets

Muhurat Trading 2024: नारायण ह्रदयालया, एजिस लॉजस्टिक्स और एजीएस ट्रांजेक्ट टेक पर मुहूर्त ट्रेडिंग में होंगी सबसे ज्यादा नजरें

Last Updated on नवम्बर 1, 2024 12:50, अपराह्न by Pawan

आज मुहूर्त ट्रेडिंग पर आप किन शेयरों पर दांव लगाने जा रहे हैं? महुर्त ट्रेडिंग आज यानी 1 नवंबर को एक घंटे तक होगी। इसके लिए शाम 6 से 7 बजे का समय तय है। आम तौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार तेजी के साथ बंद होता है। पिछली 17 मुहूर्त ट्रेडिंग में 13 बार सेंसेक्स चढ़कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा सेंसेक्स में 5.86 फीसदी की तेजी 2008 की मुहूर्त ट्रेडिंग में दिखी थी। मनीकंट्रोल आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर मुहूर्त ट्रेंडिंग में सबसे ज्यादा नजरें होंगी।

नारायणा ह्रदयालया के दूसरी तिमाही के नतीजें अच्छे नहीं रहे हैं। हॉस्पिटल नेटवर्क वाली इस कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 12.3 फीसदी गिरकर 198.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, रेवेन्यू 7.3 फीसदी बढ़क 1,400 करोड़ रुपये रहा। मुहूर्त ट्रेडिंग में इस स्टॉक्स पर दबाव दिख सकता है। यह इस स्टॉक में खरीदारी का मौका हो सकता है। इस स्टॉक में 31 अक्टूबर को अच्छा उछाल दिखा था। 2024 में इस स्टॉक का प्रदर्शन सिर्फ 5.5 फीसदी रहा है, जो मार्केट के रिटर्न से काफी कम है।

एजिस लॉजिस्टिक्स ने अपनी सब्सिडियरी Aegis Vopak Terminals में 300 करोड़ रुपये निवेश किया है। सब्सिडियरी ने प्रति शेयर 235 रुपये के भाव पर पेरेंट कंपनी को 1,27,65,957 शेयर एलॉट किए हैं। इसके बाद सब्सिडियरी में पेरेंट कंपनी की हिस्सेदारी 50.55 फीसदी से बढ़कर 51.14 फीसदी हो गई है। कंपनी के शेयरों में 31 अक्टूबर को तेजी दिखी थी। 2024 में इस स्टॉक का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। इसने करीब 3 फीसदी रिटर्न दिया है।

AGS Transact Technologies

एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजी दूसरी तिमाही में मुनाफे में आ गई है। सितंबर तिमाही में इसने 15.17 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6.6 फीसदी घटकर 351.7 करोड़ रहा। 31 अक्टूबर को एजीएस ट्रांजेक्ट का स्टॉक तेजी के साथ 93.98 रुपये पर बंद हुआ। 2024 में इस स्टॉक ने निगेटिव रिटर्न दिया है।

टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 0.1 फीसदी बढ़कर 123.7 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, रेवेन्यू 15.03 फीसदी बढ़कर 142.5 करोड़ रुपये रहा। 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इस साल इस स्टॉक का रिटर्न शानदार रहा है। अब तक इसने 61 फीसदी रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top