Uncategorized

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने वाले शेयर में फिर आने लगी तेजी, एक महीने में कर दी पैसों की बारिश, कभी 2 रुपये से कम थी कीमत

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने वाले शेयर में फिर आने लगी तेजी, एक महीने में कर दी पैसों की बारिश, कभी 2 रुपये से कम थी कीमत

Last Updated on नवम्बर 29, 2025 8:27, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Sri Adhikari Brothers Share: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच एक शेयर में फिर से तेजी दिखाई देनी लगी है। यह शेयर पिछले साल निवेशकों को करोड़पति बना चुका है।

करोड़पति बनाने वाले शेयर में तेजी
 
नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। दिन के अंत में सेंसेक्स 13.71 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 85,706.67 और निफ्टी 12.60 की गिरावट के साथ 26,202.95 पर बंद हुआ। वहीं कुछ शेयर फायदे में तो कुछ नुकसान में रहे। इन्हीं में एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक रहा जो गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें जबरदस्त तेजी आई हुई है। यह तब है जब यह शेयर पहले निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने निवेशकों पर पैसों की बारिश कर दी है। इस शेयर का नाम श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) है। शुक्रवार को यह शेयर 2.05% की गिरावट के साथ 1372.05 रुपये पर बंद हुआ।

एक महीने में कितनी तेजी?

एक महीने में यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। कई बार तो ऐसे भी मौके आए जब इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट तक लग गया। एक महीने पहले इसकी कीमत करीब 797 रुपये थी। अब यह शेयर चढ़कर 1372 रुपये पर आ गया है। ऐसे में इसमें एक महीने में 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। यानी यह शेयर निवेशकों के ऊपर फिर से पैसों की बारिश करने की राह पर चलता दिखाई दे रहा है। दिसंबर 2023 से पहले इस शेयर की कीमत 2 रुपये से कम थी।

एक साल में बनाया था करोड़पति

इस शेयर ने पिछले साल यानी 2024 में निवेशकों को करोड़पति बना दिया था। जनवरी 2024 की शुरुआत में इस शेयर की कीमत करीब 3 रुपये थी। दिसंबर 2024 में यह बढ़कर 2200 रुपये को पार कर गया था। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को 73200% से ज्यादा रिटर्न दिया था। अगर आपने जनवरी 2024 में इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो दिसंबर 2024 में वह रकम बढ़कर 7.21 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती।

फिर शुरू हो गई गिरावट

इस शेयर की कीमत दिसंबर 2024 के बाद गिरती चली गई। करीब दो महीने में ही यह 2200 से 400 रुपये के नीचे आ गया थ। हालांकि बाद में इसमें कुछ तेजी देखी गई। लेकिन यह तेजी बहुत ज्यादा नहीं रही। इस शेयर में उतार-चढ़ाव आते रहे। इस साल इसमें जून से लेकर जुलाई तक तेजी रही, लेकिन बाद में फिर बड़ी गिरावट आ गई। अब यह शेयर एक बार फिर से उछाल पर है। हालांकि शुक्रवार को आई इसमें गिरावट सोमवार को तेजी में बदलेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है।

क्या करती है कंपनी?

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है। कंपनी ब्रॉडकास्ट, फिल्म, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इस कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी। शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3481.31 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top