Last Updated on दिसम्बर 12, 2025 9:24, पूर्वाह्न by Pawan
एक महीने में कितनी तेजी
इस शेयर में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी आ रही है। हालांकि इस दौरान इस शेयर में उतार-चढ़ाव रहा है। पिछले 5 सेशन में इसमें 2% का उछाल आया है। वहीं एक महीने में इसने 17 फीसदी से ज्यादा की छलांग मारी है। इस दौरान कोई भी दिन ऐसा नहीं आया, जब इसमें अपर सर्किट लगा हो। पिछले एक साल को छोड़ उससे पहले इस शेयर में कई बार अपर सर्किट लग चुका है।
निवेशकों को बना चुका है करोड़पति
इसने दिसंबर 2020 से दिसंबर 2024 के बीच निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। दिसंबर 2020 में इसकी कीमत 28 पैसे थी। चार साल बाद यानी दिसंबर 2024 में यह शेयर करीब 55 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में इसने इन चार सालों में 19500% से ज्यादा रिटर्न दिया। अगर आपने दिसंबर 2020 में इसमें 50 हजार रुपये निवेश किए होते तो दिसंबर 2024 में वह रकम बढ़कर करीब एक करोड़ रुपये हो चुकी होती। यानी आप चार साल में 50 हजार रुपये निवेश कर करोड़पति बन चुके होते।
एक साल में किया बड़ा नुकसान
पिछले एक साल में इसने निवेशकों को बड़ा नुकसान दिया है। 6 महीने में इस शेयर में करीब 13 फीसदी तो एक साल में 33 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। यानी एक साल पहले जिसके पास इसके एक लाख रुपये के शेयर होंगे, अब उनकी कीमत गिरकर 77 हजार रुपये से भी कम रह गई होगी। हालांकि इसमें पिछले कुछ दिनों से आ रही तेजी को देख निवेशकों को राहत मिल रही होगी।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, निवेशक को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।