Last Updated on दिसम्बर 20, 2025 7:45, पूर्वाह्न by Khushi Verma
जीआरएम ओवरसीज ने अपने निवेशकों को 2:1 बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 24 दिसंबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं।
कैसा रहा है रिटर्न?
इस शेयर का प्रदर्शन निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद रहा है। पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक ने 33% की तेजी दिखाई है, जबकि छह महीनों में इसमें 27% का उछाल आया है। अगर लॉन्गटर्म परफॉरमेंस की बात करें तो इस साल अब तक (YTD) यह स्टॉक 135% की रैली कर चुका है, जो इसे एक बेहतरीन मल्टीबैगर बनाता है। पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत में 139% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है। इससे निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई है।
वित्तीय आंकड़े भी मजबूत
बोनस के साथ कंपनी के वित्तीय आंकड़े भी काफी मजबूत हैं। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) में कंपनी का कुल राजस्व सालाना आधार पर 16.2% बढ़कर 372.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे चौंकाने वाली वृद्धि मुनाफे में देखी गई, जहां कंपनी का कर-पश्चात लाभ (PAT) 60.5% उछलकर 14.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की इस सफलता के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बासमती चावल की भारी मांग और निर्यात में हुई 72% की शानदार ग्रोथ का हाथ रहा है।
कंपनी के एमडी अतुल गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीआरएम की मजबूत उपस्थिति ने निर्यात व्यवसाय को नई रफ्तार दी है। कंपनी का एबिटडा (EBITDA) भी 53.9% बढ़कर 24.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन में 161 बेसिस पॉइंट का सुधार देखा गया है।