Uncategorized

Multibagger Stock: 11 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति… 5 साल में 27000% से ज्यादा रिटर्न, कुबेर का खजाना निकला यहमल्टीबैगर स्टॉक

Multibagger Stock: 11 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति… 5 साल में 27000% से ज्यादा रिटर्न, कुबेर का खजाना निकला यहमल्टीबैगर  स्टॉक

Last Updated on सितम्बर 16, 2025 16:25, अपराह्न by Pawan


शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं कुछ शेयर निवेशकों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहे हैं। ये शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट की गिरावट का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा या कहें कि बिल्कुल फर्क नहीं पड़ रहा। ऐसा ही एक शेयर सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स Results (City Pulse Multiventures Ltd) है। यह शेयर मार्केट में मल्टीबैगर ​स्टॉक बना हुआ है। इसने एक लाख रुपये के निवेश को करीब तीन करोड़ रुपये में बदल दिया है।

 

कितनी है शेयर की कीमत

इस शेयर में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। फिर भी यह निवेशकों को फायदा दे रहा है। कई बार यह अपर सर्किट को छू चुका है। मंगलवार को इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इस तेजी के साथ यह शेयर 3145 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 3148 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं 52 हफ्ते का इसका निम्नतम स्तर 802.75 रुपये है।

27 जून को शेयर की कीमत करीब 1420 रुपये थी। अब यह शेयर 3145 रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में इस शेयर ने तीन महीने से भी कम समय में निवेशकों की रकम को डबल यानी दोगुना कर दिया है। अगर आपने तीन महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज दो लाख रुपये से ज्यादा होती। वहीं 6 महीने में इसका रिटर्न 152 फीसदी रहा है। यानी निवेश की हुई रकम को डेढ़ गुना कर दिया है।

इस साल यह शेयर काफी तेजी से दौड़ रहा है। साल की शुरुआत में इसकी कीमत करीब 979 रुपये थी। अब यह शेयर 3145 रुपये पर है। ऐसे में इस साल अब तक यह निवेशकों को 220 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो यह और भी ज्यादा रहा है। एक साल में इस शेयर में करीब 285 फीसदी की तेजी आई है। यानी एक साल में एक लाख रुपये को 3.85 लाख रुपये में बदल दिया है।

इस शेयर 4 साल में निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। यानी इसने एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। वहीं 5 साल में यह शेयर करीब 28500 फीसदी उछल गया है। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत मात्र 11 रुपये थी। अगर आपने 5 साल पहले सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 2.86 करोड़ रुपये हो चुकी होती।

सिटी पल्स एक एंटरटेनमेंट कंपनी है। इसकी शुरुआत मार्च 2000 को अहमदाबाद में हुई थी। कंपनी ने देश में मल्टीप्लेक्स का कॉन्सेप्ट शुरू किया। इसने सिनेमा देखने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया। यह गुजरात में अपने ‘WOW सिने पल्स’ ब्रांड के तहत मल्टीप्लेक्स चलाती है। अब इसके 14 स्क्रीन हैं। कंपनी का अपना OTT प्लेटफॉर्म (WOWPLEX) भी है। कंपनी का मार्केट कैप 3353.84 रुपये है।
Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top