Uncategorized

Multibagger Stock: 16 महीने में 7700% रिटर्न, ₹10 से भी कम था इस शेयर का दाम, अब क्‍यों टिकी सबकी नजर?

Multibagger Stock: 16 महीने में 7700% रिटर्न, ₹10 से भी कम था इस शेयर का दाम, अब क्‍यों टिकी सबकी नजर?

Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 7:45, पूर्वाह्न by Khushi Verma

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने अपनी विस्तार योजनाओं के लिए उधार लेने की सीमा बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दी है। अगस्त 2024 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने 7,700% से अधिक का रिटर्न दिया है। हाल ही में मिले $97.35 मिलियन के निर्यात ऑर्डर ने कंपनी को बाजार का हॉट स्टॉक बना दिया है।

नई दिल्‍ली: एलीटकॉन इंटरनेशनल ( Elitecon International ) ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान खींचा है। अगस्त 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसने 7,700% से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं को रफ्तार देने के लिए उधार लेने की सीमा यानी बॉरोइंग लिमिट को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये करने का बड़ा फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले $97.35 मिलियन के भारी-भरकम एक्सपोर्ट ऑर्डर और कंपनी की आक्रामक निवेश रणनीति ने इसे बाजार का हॉट स्टॉक बना दिया है। सोमवार, 29 दिसंबर को शेयरधारकों की मंजूरी और नई वित्तीय घोषणाओं के बीच इस शेयर की चाल पर हर निवेशक की पैनी नजर रहने वाली है।बीएसई फाइलिंग के आंकड़ों के अनुसार, एलीटकॉन ने अपनी उधार लेने की शक्ति को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये तक करने का फैसला लिया है। कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 180(1)(C) और 186 के तहत यह विस्तार किया जा रहा है। इससे कंपनी को अधिक निवेश करने, कर्ज देने और गारंटी प्रदान करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है। इसके लिए ई-वोटिंग की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी।

रिटर्न देख फटी रह जाएंगी आंखें

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। अगस्त 2024 में लिस्टिंग के बाद से इस शेयर ने 7,700% से अधिक का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 971% और अकेले 2025 में अब तक (YTD) लगभग 910% की बढ़त दर्ज की है। जो शेयर दिसंबर 2024 में ₹9.58 के निचले स्तर पर था, वह अगस्त 2025 में ₹422.65 के हाई लेवल तक जा पहुंचा।

म‍िला है बड़ा एक्‍सपोर्ट कॉन्‍ट्रैक्‍ट

कंपनी के कारोबार में तेजी केवल फंड जुटाने तक सीमित नहीं है। 15 दिसंबर 2025 को इस तंबाकू उत्पाद निर्माता कंपनी को सिगरेट, शीशा और हुक्का तंबाकू जैसे उत्पादों की सप्‍लाई के लिए $97.35 मिलियन (लगभग ₹800 करोड़ से अधिक) का एक बड़ा दीर्घकालिक निर्यात कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी और भविष्य में कमाई की स्पष्टता बनी रहेगी।

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.23% गिरकर ₹104.70 पर बंद हुआ था। हालांकि पिछले पांच सत्रों में इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,736.30 करोड़ रुपये के मजबूत स्तर पर बना हुआ है। भारी-भरकम ऑर्डर बुक और 500 करोड़ रुपये की नई वित्तीय योजना को देखते हुए निवेशक सोमवार की ओपनिंग का इंतजार कर रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top