Last Updated on दिसम्बर 24, 2024 8:54, पूर्वाह्न by Pawan
Multibagger Share: इलेक्ट्रोड्स एंड रिफ्रैक्ट्रीज इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 2575 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर ने पिछले 6 महीनों में 87 प्रतिशत की तेजी देखी है और कंपनी का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है। यह शेयर है राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers)। कंपनी का पुराना नाम राघव रैमिंग मास लिमिटेड था। यह साल 2016 में BSE-SME पर लिस्ट हुई।
राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स, सिलिका रैमिंग मास के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर होने का दावा करती है। सिलिका रैमिंग मास एक हाई प्योरिटी वाला रिफ्रैक्ट्री मैटेरियल है। इसका इस्तेमाल इंडक्शन भट्टियों को लाइन करने के लिए किया जाता है, जो उन्हें धातु पिघलने के दौरान अत्यधिक तापमान और केमिकल रिएक्शंस से बचाता है। यह मैटेरियल मजबूत थर्मल और मैकेनिकल ड्यूरेबिलिटी प्रदान करता है। कंपनी, JWK AB Sweden के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन में देश के अंदर और देश के बाहर 35 से अधिक देशों में बड़ी क्षमता वाले प्लांट्स में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रही है।
5 साल में ₹26 से चढ़कर ₹700 पर पहुंचा शेयर
5 साल पहले 23 दिसंबर 2019 को बीएसई पर Raghav Productivity Enhancers के शेयर की कीमत 26.13 रुपये थी। 23 दिसंबर 2024 को शेयर 699 रुपये पर बंद हुआ है। इस बीच रिटर्न बना 2575.09 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 6 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 13 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 26 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, शेयर ने 3 महीनों में लगभग 30 प्रतिशत की तेजी देखी है। पिछले एक महीने में शेयर 15 प्रतिशत सस्ता हुआ है। कंपनी में 2 दिसंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 62.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 26.36 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 4.67 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 118.76 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 25.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
हाल ही में बांटे हैं बोनस शेयर
राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स ने हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं, यानि कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिला है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 थी। बोनस इश्यू के तहत कुल 22952600 यानि 2.29 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयर अलॉट किए गए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।