Uncategorized

NAPS Global India IPO: 4 मार्च को खुलेगा टेक्सटाइल इंपोर्टर का पब्लिक इश्यू, 13.20 लाख नए शेयर होंगे जारी

NAPS Global India IPO: 4 मार्च को खुलेगा टेक्सटाइल इंपोर्टर का पब्लिक इश्यू, 13.20 लाख नए शेयर होंगे जारी

Last Updated on फ़रवरी 27, 2025 19:17, अपराह्न by Pawan

NAPS Global India IPO: टेक्सटाइल इंपोर्टर NAPS ग्लोबल इंडिया का 11.88 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 4 मार्च को खुलने जा रहा है। यह मार्च महीने का पहला SME IPO होगा। इसकी क्लोजिंग 6 मार्च को होगी। इसमें 13.20 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसलिए IPO से हासिल इनकम कंपनी के पास जाएगी। बोली लगाने के लिए प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 है।

IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 7 मार्च को फाइनल होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 11 मार्च को हो सकती है। मुंबई स्थित NAPS Global कॉटन और मैन मेड फैब्रिक्स को चीन और हांगकांग के मैन्युफैक्चरर्स से बल्क में इंपोर्ट करती है और महाराष्ट्र में गारमेंट बनाने वाली कंपनियों के वेंडर्स को सप्लाई करती है।

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

NAPS Global India IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है। वहीं कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य इनवेस्टर्स के लिए है। कंपनी के प्रमोटर पंकज जैन और रौनक मिस्त्री हैं।

 

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO से हासिल होने वाले पैसों में से 9.19 करोड़ रुपये का इस्तेमाल NAPS Global India वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। 1.69 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए और बाकी बचे पैसे IPO से जुड़े खर्चों की भरपाई के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। कंपनी पर अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान 1.68 करोड़ रुपये की उधारी थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 47.88 करोड़ रुपये था। वहीं शुद्ध मुनाफा 1.45 करोड़ रुपये था। अप्रैल-दिसंबर 2024 में रेवेन्यू 52.83 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.53 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top