Uncategorized

Naturewings Holidays IPO Listing: 28% प्रीमियम पर धांसू लिस्टिंग के बाद शेयर सुस्त, ऐसी है कारोबारी सेहत

Last Updated on सितम्बर 10, 2024 12:09, अपराह्न by Pawan

Naturewings Holidays IPO Listing: टूर कंपनी नेचरविंग्स हॉलिडेज के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 383 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 74 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 95.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 28.38 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Naturewings Holidays Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा और ऊपर चढ़ा। उछलकर यह 95.95 रुपये (Naturewings Holidays Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 29.66 फीसदी मुनाफे में हैं।

Naturewings Holidays IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

नेचरविंग्स हॉलिडेज का ₹7.03 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-5 सितंबर तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 383.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 487.17 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9,50,400 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Naturewings Holidays के बारे में

वर्ष 2018 में बनी नेचरविंग्स हॉलिडेज एक टूर कंपनी है जो हिमालयन रेंज के लिए हॉलिडे पैकेज मुहया कराती है। इसका फोकस मुख्य रूप से भारत, नेपाल और भूटान पर है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक हिमालय रेंज और कई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर 750 से अधिक होटल पर इसका एक्सेस है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के अहम शहरों में इसके 100 से अधिक ट्रैवल एजेंट्स हैं। कंपनी ने मार्च 2022 में इंटरनेशनल पैकेज लॉन्च किया था और तब से इसने इंडोनेशिया, थाईलैंड, इजिप्ट, केन्या, श्रीलंका, वियतनाम, सिंगापुर और मालदीव के लिए 54 हॉलिडे पैकेज पेश किए हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 19.89 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 65.08 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 1.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 128 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top