PNB Housing Finance shares: PNB हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 9 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार के दौरान 1,100 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने NCD के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा था। कंपनी के शेयरों में तकरीबन 7.48 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आखिरकार कंपनी का शेयर 5.20 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1,076.60 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अगले 6 महीनों में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के जरिये 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। PNB हाउसिंग फाइनेंस के 2.19 लाख शेयरों में ट्रांजैक्शन हुआ और इसका कुल टर्नओवर 23.06 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैपिटल 28,025.60 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयरों का पीई 16.51 गुना है।
BSE के पास मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में 105.28 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। हाल के कुछ महीनों में PNB हाउसिंग फाइनेंस में बड़े पैमाने पर स्टेक सेल देखने को मिला है। कार्लाइल ग्रुप, जनरल अटलांटिक सिंगापुर और एशिया ऑपर्चूनिटीज ने कंपनी की अपनी हिस्सेदारी बेची है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 433 करोड़ रुपये रहा था।
संबंधित अवधि में कंपनी के लोन का भुगतान सालाना आधार पर 19 पर्सेंट बढ़कर 4,398 करोड़ रुपये हो गया और इसमें रिटेल भुगतान की हिस्सेदारी 99 पर्सेंट रही। इस दौरान रिटेल भुगतान में इमर्जिंग मार्केट्स और अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट की हिस्सेदारी 33 पर्सेंट रही।