Last Updated on अक्टूबर 11, 2024 19:53, अपराह्न by Pawan
Neuland Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में 11 अक्टूबर को दिन में 16 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एक एनालिस्ट नोट में कहा गया है कि एक्सपोर्ट से कंपनी के रेवेन्यू में शानदार वृद्धि होने से शेयर में खरीद बढ़ी। कंपनी का सितंबर 2024 में एक्सपोर्ट कुल 2.7 करोड़ डॉलर का रहा। यह अगस्त के 20 लाख डॉलर के एक्सपोर्ट से 13 गुना अधिक है।
न्यूलैंड लैबोरेटरीज का शेयर बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत तक उछलकर 14500.35 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार बंद होने पर यह 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14268.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 18,300 करोड़ रुपये पर है।
एक साल में शेयर 270% से ज्यादा चढ़ा
न्यूलैंड लैबोरेटरीज में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर 274 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2024 में अब तक कीमत 170 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। केवल 3 महीनों में इसने 76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
जैनोमेलाइन API का एक्सपोर्ट में सबसे बड़ा योगदान
कंपनी के एक्सपोर्ट में सबसे बड़ा योगदान जैनोमेलाइन एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) की लॉन्चिंग का रहा। 26 सितंबर को रेगुलेटरर्स से अप्रूवल मिलने के बाद इसकी सप्लाई शुरू हुई और 1.3 करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ। इसके अलावा कंपनी के एक्सपोर्ट में बेंपेडोइक एसिड ने 10 लाख डॉलर, ड्यूटेट्राबेनाजिन ने 20 लाख डॉलर, पैलिपेरिडोन API ने 30 लाख डॉलर, इंटरमीडिएट्स टू पॉलीपेप्टाइड ग्रुप ने 4 लाख डॉलर और मिर्टाजापाइन API ने 7 लाख डॉलर का योगदान दिया।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।