Markets

Nifty Outlook: बिहार चुनाव के नतीजों के दिन कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: बिहार चुनाव के नतीजों के दिन कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on नवम्बर 13, 2025 22:59, अपराह्न by Pawan

Nifty Outlook: गुरुवार को निफ्टी में पूरे दिन भारी वोलैटिलिटी रही क्योंकि निवेशक बिहार चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार के सत्र में भी यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से जारी रिकवरी के बाद निफ्टी को 26,000 के स्तर पर कड़ी रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 3 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,779 पर बंद हुआ।

अब शुक्रवार 14 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 

निफ्टी के टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स, हिंडाल्को और इंडिगो शामिल रहे। वहीं, ईटरनल, टाटा मोटर्स (कमर्शियल व्हीकल्स) और M&M पर दबाव दिखा और ये टॉप लूजर्स में रहे।

सेक्टर के हिसाब से बाजार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। वहीं PSU बैंक, मीडिया और FMCG इंडेक्स में गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट्स कमजोर रहे, जहां निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों 0.4% नीचे बंद हुए।

निर्यातकों के लिए ₹45,060 करोड़ का पैकेज

सरकार ने गुरुवार को निर्यातकों के लिए ₹45,060 करोड़ का बड़ा सपोर्ट पैकेज मंजूर किया। इसमें ₹20,000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी बिना कोलैटरल लोन के लिए और ₹25,060 करोड़ अगले छह सालों में ट्रेड फाइनेंस, लॉजिस्टिक्स और मार्केट एक्सेस सपोर्ट के लिए दिए जाएंगे।

इस पैकेज का मकसद निर्यातकों की प्रतिस्पर्धा बढ़ाना और अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करना है। वैश्विक स्तर पर निवेशकों की नजर अब अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर है, जिनमें कोर CPI और इनिशियल जॉब्लेस क्लेम्स शामिल हैं। यह डेटा बाजार की दिशा तय कर सकता है।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है, लेकिन 14 नवंबर को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी को 25,750-25,700 के बीच मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। अगर इंडेक्स 26,000 के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो आने वाले हफ्ते में यह 26,300 के स्तर तक जा सकता है।

LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी के लिए तुरंत रेजिस्टेंस 26,000 के स्तर पर है। अगर यह स्तर decisively पार होता है, तो 26,200–26,350 तक की रैली संभव है। वहीं, नीचे की तरफ 25,800 पर सपोर्ट है, जिसके नीचे मौजूदा तेजी कमजोर पड़ सकती है।

निफ्टी के लिए 26,000 बड़ी रुकावट

सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन का कहना है कि निफ्टी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बार-बार रुक रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्तर के ऊपर ब्रेकआउट आगे की तेजी के लिए बेहद जरूरी है।

उनके मुताबिक, अब सपोर्ट थोड़ा ऊपर खिसककर 25,700 पर आ गया है, जो 21-दिन के मूविंग एवरेज के पास है। उन्होंने जोड़ा कि कुल मिलाकर ट्रेंड अभी भी बुलिश है और किसी भी गिरावट को खरीदारी का मौका माना जा सकता है।

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी के लिए नजदीकी रेजिस्टेंस 26,100 और 26,277 पर है, जबकि सपोर्ट 25,715 के आसपास है।

बैंक निफ्टी के लिए 57,800 अहम लेवल

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने बताया कि बैंक निफ्टी को 57,900–57,800 के बीच सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन अगर इंडेक्स 57,800 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट 57,400 तक बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर बैंक निफ्टी 58,600 के ऊपर ब्रेकआउट देता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 59,000 के स्तर तक जा सकता है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top