Markets

NMDC Q2 Results: हर शेयर के बदले मिलेंगे दो फ्री शेयर, सितंबर तिमाही में 18% बढ़ा नेट प्रॉफिट

Last Updated on नवम्बर 11, 2024 19:49, अपराह्न by Pawan

NMDC Q2 Results: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने आज 11 नवंबर को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरधारकों को रखे गए हर एक शेयर के बदले दो फ्री शेयर जारी करेगी। NMDC ने इसके साथ ही आज FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की भी घोषणा की। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.15 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 232.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 68268 करोड़ रुपये है।

16 साल बाद बोनस शेयर को मंजूरी

यह पिछले 16 सालों में पहला मौका है जब कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का निर्णय लिया है। इसके पहले कंपनी ने अंतिम बार 2008 में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी किया था। तब कंपनी ने प्रत्येक एक शेयर के बदले 2 बोनस शेयर जारी किए थे। एनएमडीसी ने 2016, 2019 और 2020 में अपने इक्विटी शेयरों का बायबैक किया है।

 

NMDC के तिमाही नतीजे

एनएमडीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 1211.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे ₹1026 करोड़ का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹4014 करोड़ से 22.5% बढ़कर ₹4,919 करोड़ हो गया।

इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 16.4 फीसदी बढ़कर ₹1,385.7 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹1,191 करोड़ था। सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 28.2% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 29.7% था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top