Last Updated on सितम्बर 9, 2024 16:48, अपराह्न by Pawan
NMDC share price: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लौह अयस्क की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज 9 सितंबर को इसकी कीमत 90 डॉलर प्रति टन से नीचे गिरकर 22 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। चीनी डिमांड में लगातार कमजोरी के चलते कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है। इसका असर NMDC जैसे इंडियन आयरन ओर प्रोड्यूसर के शेयरों में भी दिख रहा है। NMDC के शेयरों में आज 2.11 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक इस समय 206.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
और आ सकती है लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट
कई ग्लोबल मेटल एनालिस्ट को चीन में स्टील और स्टील प्रोडक्ट्स की मांग में कोई बड़ा सुधार नहीं दिख रहा है, और इसलिए उत्पादन में कमी आने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में और गिरावट आएगी। वर्ष 2023 में दुनिया के क्रूड स्टील प्रोडक्शन में चीन का योगदान लगभग 54% था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन का स्टील कंजप्शन, रियल एस्टेट बिजनेस में लंबे समय से मंदी के कारण प्रभावित हो रही है। लौह अयस्क बाजार में इस समय अत्यधिक सप्लाई की स्थिति बनी हुई है।
चीन की रियल एस्टेट डिमांड को बढ़ाने के लिए हाल ही में किए गए उपायों से कुछ खास नतीजे नहीं मिले हैं, और आर्थिक गतिविधि सुस्त बनी हुई है। चीन का युआन भी विकास संबंधी चिंताओं के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते ही भारत ने MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स पर चीन के वेटेज को पीछे छोड़ दिया था, जो ऐसे समय में आउटफ्लो को दिखाता है जब भारत के फंडामेंटल और कॉर्पोरेट अर्निंग अधिक बेहतर दिख रहे हैं।
चीन को डिफ्लेशन की चिंता
शुक्रवार को पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पूर्व गवर्नर यी गैंग ने डिफ्लेशन पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों से इस फैक्टर पर फोकस करने के लिए कहा है क्योंकि गिरती कीमतों से विकास की संभावनाओं पर असर पड़ने का जोखिम है। 2024 में ग्लोबल स्टील डिमांड में 1.9 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है, लेकिन चीन में एनालिस्ट्स डिमांड में लगातार कमजोरी का अनुमान लगा रहे हैं।