Uncategorized

NSE लिस्टेड SME को मिला गुजरात मेट्रो से 20 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, 5% चढ़ा शेयर का भाव

Last Updated on नवम्बर 1, 2024 7:57, पूर्वाह्न by Pawan

 

Trom Industries Share Price: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) लिस्टेड स्मॉल मीडियम इंटरप्राइज ट्रॉम इंडस्ट्रीज के शेयर में सोमवार के कारोबारी सत्र में दमदार तेजी है. कंपनी ने बुधवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे  गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) की तरफ से 5 मेगावाट क्षमता की सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करने का ऑर्डर मिला है. गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान ट्रॉम इंडस्ट्रीज का शेयर पांच फीसदी तक चढ़ा है. इससे पहले कंपनी को कोरोना रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड से सोलर पीवी प्लांट के लिए ₹12.40 करोड़ का खरीद ऑर्डर भी मिला था.

Trom Industries Share Price: 15 मेट्रो की छतों पर लगाई जाएगी परियोजना

ट्रॉम इंडस्ट्रीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सोलर प्रोजेकट के तहत अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के 15 मेट्रो स्टेशनों की छतों पर 5MW क्षमता के सोलर परियोजना लगाई जाएगी. इस परियोजना के तहत ट्रॉम इंडस्ट्रीज सोलर पैनलों की सप्लाई,ढांचे का निर्माण, संयंत्र की स्थापना, टेस्टिंग और कमिशनिंग जैसे सभी कामय करेगी. इसके अलावा, कंपनी पांच साल तक इन सोलर संयंत्रों का रखरखाव भी करेगी. इस ऑर्डर की कुल कीमत 20,70,10,000 रुपये (जीएसटी सहित)है.

Trom Industries Share Price: कोरोना रेमेडीज के ऑर्डर की डीटेल्स

ट्रॉम इंडस्ट्रीज के निदेशक पंकज पवार ने कहा, “हमें जीएमआरसी से यह ऑर्डर मिलकर खुशी हो रही है। यह परियोजना हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम इसे समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” वहीं, कोरोना रेमेडीज के ऑर्डर की बात करें तो ट्रॉम इंडस्ट्रीज को ग्रिड-कनेक्टेड ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी प्लांट 4.25 मेगावाट डीसी और 3.57 मेगावाट एसी की आपूर्ति, डिजाइन, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए पर्चेजिंग ऑर्डर मिला है.

ट्रॉम इंडस्ट्रीम का शेयर NSE पर 4.75 % या 11.10 अंक की तेजी के साथ 245 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. ट्रॉम इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 235 रुपए पर खुला और 249 रुपए तक डे हाई बनाया. कंपनी का 52 वीक हाई 330.95 रुपए और 52 वीक लो 195 रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top